Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Admissions: बीए और बीबीए ऑनर्स एलएलबी में दाखिले शुरू न होने से छात्र परेशान, प्रवेश प्रक्रिया की तारीख तक अभी तय नहीं

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:12 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय में पांच वर्षीय लॉ प्रोग्राम में प्रवेश में देरी से छात्र चिंतित हैं। बीए ऑनर्स एलएलबी और बीबीए ऑनर्स एलएलबी में क्लैट स्कोर के आधार पर प्रवेश होता है। डीयू ने अभी तक प्रवेश की तारीख घोषित नहीं की है। छात्र अन्य संस्थानों में जाने को मजबूर हैं।

    Hero Image
    डीयू के पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम में नहीं शुरू हुए प्रवेश।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए पांच वर्षीय दो विधि कार्यक्रमों बीए ऑनर्स एलएलबी और बीबीए ऑनर्स एलएलबी में प्रवेश अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं।

    इससे छात्र परेशान है। दूसरे संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि डीयू के प्रवेश देरी से शुरू हुए तो उनको दूसरे संस्थान में दाखिले का अवसर भी समाप्त हो जाएगा।

    पांच वर्षीय इन प्रोग्राम में क्लैट (कामन लाॅ एडमिशन टेस्ट) स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलता है। इन दोनों कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया कब से शुरू होगी, डीयू की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है।

    पिछले वर्ष अप्रैल के तीसरे सप्ताह में शुरू हो गए थे दाखिले

    बीते साल अप्रैल के तीसरे सप्ताह में इन दोनों प्रोग्राम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) की ओर से क्लैट 2025 के परिणाम 17 मई को जारी कर दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 21 मई को समाप्त हो गए। डीयू की प्रवेश शाखा के एक अधिकरी ने कहा, प्रवेश प्रक्रिया कब तक पूरी होगी, अभी तक यह तय नहीं हुआ है।

    देरी पर अन्य काॅलेजों में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स कर रहे आवेदन

    डीयू के विधि कार्यक्रम में प्रवेश का इंतजार कर रही छात्रा प्रियांशी पांडेय ने कहा, उन्होंने आईपी विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए भी आवेदन किया है।

    वहां 10 जून तक त्रुटियां ठीक करने का समय दिया गया है। उसके बाद प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाएगी। अगर वहां प्रवेश का अवसर छोड़ती हूं, तो डीयू में प्रवेश न होने पर यह मौका भी चला जाएगा।

    एक अन्य छात्रा रितिका ने कहा, वह डीयू में प्रवेश का इंतजार कर रही हूं। कई प्राइवेट संस्थानों में आवेदन किया है। अधिक देरी हुई तो वह दूसरे संस्थानों का रुख करेंगी। कुछ ज्यादा ही देरी हो गई है।

    छात्रों की वरीयताओं के आधार पर होगा प्रवेश

    डीयू क्लैट स्कोर के आधार पर सीट आवंटन करेगा, जिसके लिए जिसके लिए पंजीकरण करना होगा। इन दोनों प्रोग्राम में 60-60 सीटें ऑफर की गई हैं।

    छात्रों द्वारा भरी गई वरीयताओं के आधार पर सीट का आवंटन किया जाएगा। इसलिए वरीयताओं को भरते समय ध्यान रखना होगा।

    जिसने दिसंबर 2024 में हुई क्लैट परीक्षा को दिया होगा उसका स्कोर ही माना जाएगा। कहा जा रहा है कि क्लैट रिजल्ट जारी होने में हुई देरी के कारण भी डीयू में इन प्रोग्राम की प्रवेश प्रक्रिया पर असर पड़ा है।

    यह भी पढ़ें: एम्स और IIT दिल्ली मिलकर स्थापित करेंगे एआई केंद्र