दिल्ली में बेकाबू हुई DTC की इलेक्ट्रिक बस, एक बाद एक कई वाहनों को मारी टक्कर; छह लोग घायल
आजादपुर ट्रैफिक सिग्लन के पास मंगलवार की शाम डीटीसी की एक इलेक्ट्रिक बस ने एक के बाद एक कई वाहनों में टक्कर मार दी। इससे करीब छह लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची आदर्श नगर पुलिस ने सभी घायलों को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गई। जहां सभी का इलाज जारी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आजादपुर ट्रैफिक सिग्लन के पास मंगलवार की शाम डीटीसी की एक इलेक्ट्रिक बस ने एक के बाद एक कई वाहनों में टक्कर मार दी। इससे करीब छह लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची आदर्श नगर पुलिस ने सभी घायलों को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गई। जहां सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस बस चालक व पीड़ितों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पुुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
आजादपुर गोल चक्कर के पास हुई बेकाबू
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीटीसी क्लस्टर बस चालक की ओर से कई वाहनों में टक्कर मारने की सूचना मंगलवार की शाम 07:42 बजे मिली। जानकारी देने वालों ने बताया कि आजादपुर गोल चक्कर, ट्रैफिक सिग्नल के पास एक बस चालक ने कई वाहनों में टक्कर मार दी है।
बुराड़ी जा रही थी बस
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि 174 रुट पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बस कंझावला से आजादपुर होते हुए बुराड़ी की ओर जा रही थी। आजादपुर के पास कई वाहनों में टक्कर मार दी। चालक की पहचान लाला राम व सह-चालक की पहचान हितेश कुमार के रूप में हुई है।
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि बस ने पहले एक बाइक को टक्कर मारते हुए, एक अन्य वाहन में टक्कर मारी। जिससे दो से तीन अन्य वाहन भी एक-दूसरे से टकरा गए। जिसमें दो बाइक, एक कार और एक बीएमडब्ल्यू कार थी। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी मौके से वाहन लेकर जा चुके थे।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पीसीआर वैन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार, बस चालक ने बताया कि बस में कोई तकनीकि समस्या आने से बस का संतुलन बिगड़ गया। जिससे यह हादसा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।