Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकू की नोक पर DTC कंडक्टर से की लूट, पुलिस ने चार नाबालिग समेत छह लुटेरे किए गिरफ्तार

    दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक डीटीसी कंडक्टर को चाकू की नोक पर लूट लिया गया। छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें चार नाबालिग हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ा और लूटा गया मोबाइल ईयरबड्स और चाकू बरामद किया। आरोपियों को फूलवाला पार्क और डीएसआईडीसी के पास से गिरफ्तार किया गया।

    By dharmendra yadav Edited By: Kushagra Mishra Updated: Wed, 18 Jun 2025 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    घर जा रहे डीटीसी कंडक्टर को चाकू की नोक पर लूटा।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली: पैदल अपने घर जा रहे डीटीसी के कंडक्टर को सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के गुर्जर चौक के पास चाकू की नोक पर लूट लिया गया।

    बदमाशों ने पहले बस कंडक्टर को धक्का दिया, इसके बाद चाकू लहराते हुए मोबाइल फोन लूटा और फिर ईयर बड्स छीनकर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या छह बताई गई।

    बाद में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के माध्यम से बदमाशों को पकड़ लिया। इनमें चार नाबालिग हैं और दो की उम्र 19 साल है। लूटा गया मोबाइल फोन व ईयरबड्स और चाकू बरामद किया गया है।

    कंडक्टर को धक्का दिया और फिर चाकू मारने की धमकी

    बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि पीड़ित बस कंडक्टर ने अपने साथ हुई लूट की घटना की सूचना पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को दी।

    डीटीसी बस कंडक्टर ने बताया कि वे घर लौटने के लिए रिक्शा के माध्यम से जगदंबा मार्केट तक पहुंचे। इसके बाद बुध बाजार रोड से होते हुए जा रहे थे तो गुर्जर चौक के पास कुछ युवक पीछे से उसके पास आए और अचानक उसे धक्का दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवकों ने जबरन उससे मोबाइल फोन लूट लिया। जब उसने विरोध किया तो हमलावरों में से एक ने चाकू लहराया और उसे चाकू मारने की धमकी दी। दूसरे ने उसका ब्लूटूथ ईयरबड्स लूट लिया और भाग गए।

    सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए सभी छह लुटेरे

    जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने संदिग्धों द्वारा अपनाए गए मार्ग से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। फुटेज के आधार संदिग्धों की पहचान में सफलता मिली।

    आरोपित की पहचान हर्ष उर्फ झाइयां और अमित उर्फ पंचर के रूप में हुई। अन्य चारों आरोपित नाबालिग हैं। पुलिस ने फूलवाला पार्क के पास से अमित व एक नाबालिग को पकड़ा, इनसे पूछताछ के बाद डीएसआईडीसी सुल्तानपुरी से हर्ष और तीन अन्य नाबालिग को पकड़ा।