Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DTC Bus Diversion: दिल्ली में डीटीसी की इन बसों का होगा डायवर्जन, परेशानी से बचने को यहां जानिए रूट

    By V K Shukla Edited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 02 Jul 2024 09:37 PM (IST)

    Delhi DTC Bus Diversion दिल्ली में मानसून की वजह से बारिश से हुए जलभराव के कारण डीटीसी की बसों का रूट डायवर्जन किया गया है। दिल्ली परिवहन विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है। अगर आपको परेशानी से बचना है तो यहां आप जान लें कि कौन सी बस का मार्ग बदला है और वो कहां से होकर गुजरेगी।

    Hero Image
    जलभराव के कारण डीटीसी बसों के मार्ग में रहेगा परिवर्तन।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मानसून के दौरान जलभराव होने के कारण डीटीसी बसों ने अपनी कुछ बसों के रूट में परिवर्तन कर दिया है। इसके तहत मानसून केद दौरान मिंटो रोड ब्रिज, पुल प्रह्लाद पुर अंडरपास व जखीरा अंडरपास से गुजरने वाली बसों के रूट में परिवर्तन रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिंटो रोड ब्रिज के नीचे से गुजरने वाली रूट संख्या 185, 210, 213, 273, 433, 440, 440।, 445, 460, 500, 505, 522, 604, 615, 729, 951 आदि रूट की बसें कनॉट सर्कल से मिंटो ब्रिज, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग की दिशा में जाते समय सुपर बाजार, बाराखंबा रोड से बाएं मुड़कर महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, रामलीला ग्राउंड व आगे अपने गंतव्य की और जाएंगी।

    विवेकानंद मार्ग, मिंटो ब्रिज सर्कल, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग की तरफ से कनॉट सर्कल की और जाते समय कमला मार्किट, बहादुरशाह जफर मार्ग, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंबा रोड व आगे अपने गंतव्य की और जाएंगी।

    इन बसों का भी बदला मार्ग

    इसी तरह पुल प्रह्लादपुर अंडरपास से गुजरने वाली रूट संख्या 34, 34।, 433, 440।, 473।, 511, 511।, 525, 544, 717, 717।, 717 की बसें अंबेडकर नगर, संगम विहार, मां आनंदमयी मार्ग, संगम विहार से बदरपुर बार्डर की और जाते समय एम बी रोड, मां आनंदमयी मार्ग, कालकाजी डिपो, कालकाजी मंदिर, मोदी मिल फ्लाईओवर, सुखदेव विहार डिपो, मथुरा रोड व आगे अपने गंतव्य की ओर जाएंगी।

    बदरपुर बॉर्डर से मां आनदमयी मार्ग, संगम विहार, अम्बेडकर नगर की और जाते समय मथुरा रोड, ओखला टैंक, मोदी मिल फ्लाईओवर, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन, कालकाजी डिपो, माँ आनदमयी मार्ग व आगे अपने गंतव्य की और जाएंगी।

    इन बसों का भी रूट डायवर्जन

    जबकि जखीरा अंडरपास से गुजरने वाली रूट संख्या 108, 234, 234।, 778, 801, 816, 817छ, 832, 917, 968 आदि की बसें मोती नगर, कर्मपुरा से जखीरा अंडरपास की दिशा में जाते समय जखीरा, रोहतक रोड, पंजाबी बाग, ब्रिटानिया चौक, लारेंस रोड, केशवपुरम -1, महाराजा नाहर सिंह मार्ग, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन व आगे अपने गंतव्य की और जाएंगी।

    सुभद्रा कालोनी, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से मोती नगर की और जाते समय शास्त्री पार्क, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन, महाराजा नाहर सिंह मार्ग, केशवपुरम।-1, लारेंस रोड, ब्रिटानिया चौक, पंजाबी बाग, जखीरा व आगे अपने गंतव्य की और जाएंगी। पंजाबी बाग से जखीरा फ्लाईओवर के नीचे से जाने वाली बसें दोनों दिशाओ में जखीरा फ्लाईओवर व सराय रोहिल्ला चौराहा व आगे अपने गंतव्य की और जाएंगी।