Delhi Accident: नरेला में डीटीसी बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, बाइक सवार बाल-बाल बचा
दिल्ली के नरेला इलाके में एक डीटीसी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे सवार सुरक्षित बच गया। बस बवाना से नरेला की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। राहगीरों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, नई दिल्ली। नरेला इलाके में डीटीसी बस ने एक मोटरसाइकिल सवार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइिकल सवार बाल-बाल बच गया। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार सड़क के किनारे खड़ा था, इसी दौरान सवारियों से भरी डीटीसी की बस टक्कर मारी दी।
जानकारी के अनुसार बस बवाना से नरेला की ओर तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं आसपास से गुजर रहे लोग और मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गए। लेकिन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास से गुजर रहे राहगीर में अफरातफरी का माहौल बन गया।
लोगों ने बस चालक के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बस चालक से पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।