Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: नरेला में डीटीसी बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, बाइक सवार बाल-बाल बचा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:26 PM (IST)

    दिल्ली के नरेला इलाके में एक डीटीसी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे सवार सुरक्षित बच गया। बस बवाना से नरेला की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। राहगीरों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नरेला में तेज रफ्तार डीटीसी बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, हंगामा।

    संवाद सहयोगी, नई दिल्ली। नरेला इलाके में डीटीसी बस ने एक मोटरसाइकिल सवार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइिकल सवार बाल-बाल बच गया। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार सड़क के किनारे खड़ा था, इसी दौरान सवारियों से भरी डीटीसी की बस टक्कर मारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार बस बवाना से नरेला की ओर तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं आसपास से गुजर रहे लोग और मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गए। लेकिन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास से गुजर रहे राहगीर में अफरातफरी का माहौल बन गया।

    लोगों ने बस चालक के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बस चालक से पूछताछ कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner