Prakash Parv: अगर क्रिकेट हो सकता है तो दर्शन क्यों नहीं: ननकाना साहिब यात्रा को लेकर डीएसजीएमसी का सवाल
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने केंद्र सरकार से गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान भेजने की अपील की है। सुरक्षा कारणों से यात्रा पर रोक को लेकर डीएसजीएमसी ने सरकार से पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों का उदाहरण देते हुए श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारे के दर्शन की अनुमति मांगी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने केंद्र सरकार से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब भेजने की अपील की है।
डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि सुरक्षा कारणों की बात कर केंद्र सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, लेकिन उनकी आस्था का भी ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो सकता है तो श्रद्धालुओं को गुरु नानक देव जी से जुड़े गुरुद्वारे के दर्शन के लिए नहीं रोकना चाहिए।
पहले सिखों का जत्था 10 दिन के लिए पाकिस्तान जाता था। इसे कम करके पांच दिन किया जा सकता है। जत्थे में जाने वाले सदस्यों की संख्या भी कम की जा सकती है।
इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा गया है। उनसे 2 नवंबर से 6 नवंबर तक श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की अपील की गई है।
उन्होंने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी शीघ्र खोलने की मांग की है जिससे कि श्रद्धालु ऐतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।