DSEU ने शुरू किए 40 नए कोर्स, इस दिन शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया; छात्रों को मिलेगी मनचाही सुविधा
दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 40 नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा। ये पाठ्यक्रम बाजार की मांग और छात्रों की रुचियों के अनुरूप होंगे। विश्वविद्यालय कुल 83 कोर्स में दाखिला शुरू करेगा और इस साल 7500 छात्रों को प्रवेश देने का लक्ष्य है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े कई कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। बीटेक-एमटेक कार्यक्रम और कुछ डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 40 नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय ने इन पाठ्यक्रमों को बाजार की जरूरतों, इंडस्ट्री पार्टनरशिप और छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।
पिछले साल छात्रों की कमी के कारण कुछ नए पाठ्यक्रम शुरू नहीं हो पाए थे, लेकिन इस बार विश्वविद्यालय का कहना है कि वह ऐसे पाठ्यक्रम भी शुरू करेगा, जिन्हें भले ही छात्र कम मिलें, लेकिन इंडस्ट्री में उनकी मांग ज्यादा है।
83 कोर्सों में मिलेगा दाखिले का मौका
इस साल डीएसईयू कुल 83 कोर्स में दाखिले शुरू करेगा। विश्वविद्यालय की योजना मई के आखिरी सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की है। इन कोर्स में 11 स्नातक, पांच स्नातकोत्तर, नौ पीजी डिप्लोमा, सात स्नातक प्रमाण पत्र, पांच सामान्य प्रमाण पत्र, एक एकीकृत बीटेक-एमटेक कार्यक्रम और कुछ डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं।
डीएसईयू ने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू किए हैं जो नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप हैं। छात्र हर साल सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री लेकर कोर्स से बाहर निकल सकते हैं। विश्वविद्यालय इस मॉडल पर कुछ नए पाठ्यक्रम भी शुरू कर रहा है।
कम स्टूडेंट्स पर भी चलेंगे कोर्स
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक नगावत ने कहा, स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए कोर्स लाए गए हैं। उनकी विशेष जरूरतों के मुताबिक ही इन्हें तैयार किया गया है। इन सभी में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य इस साल 7500 छात्रों को प्रवेश देना है, और कई कोर्स ऐसे हैं जिनमें भले कम छात्र मिलें, लेकिन उनका स्कोप और प्लेसमेंट अच्छा है।
प्रोफेशनल्स के लिए ईवनिंग बैच
इस साल, विश्वविद्यालय कामकाजी लोगों के लिए डिज़ाइन किए गए पाँच नए शाम के बैच पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इनमें इवेंट मैनेजमेंट, डेटा एनालिसिस और पब्लिक पॉलिसी, एआई और इंटेलिजेंट सिस्टम और एमबीए फाइनेंस जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं।
इंडस्ट्री पार्टनरशिप के साथ कोर्स
कुछ कोर्स इंडस्ट्री के साथ मिलकर शुरू किए जाएंगे। जैसे, बी डिजाइन - जेम्स एंड ज्वेलरी डिजाइन, जेम्स एंड ज्वेलरी इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर चलाया जाएगा, जिसमें छात्रों को इंडस्ट्री की प्रयोगशालाओं में सीधे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलेगी।
एआइ से जुड़े कोर्सों पर भी फोकस
इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े कई कोर्स शामिल किए गए हैं। जैसे बीबीए ऑफिस मैनेजमेंट (एआई ड्रिवेन), ऑफिस ऑपरेशंस में एआई में यूजी सर्टिफिकेट कोर्स और ईवनिंग बैच में एआई एंड इंटेलिजेंट सिस्टम।
पिछले साल मिले थे 4500 छात्र
पिछले साल डीएसईयू ने 91 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, लेकिन कुल 5,500 सीटों में से केवल 4,500 छात्रों को ही प्रवेश मिला था। इस बार विश्वविद्यालय को उद्योग-अनुकूल पाठ्यक्रमों और लचीली संरचना के कारण अधिक छात्रों को आकर्षित करने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।