DSEU Admissions: डीएसईयू में प्रवेश शुरू, पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन; 40 नए कौशल आधारित कोर्स
दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) ने सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। 21 परिसरों में 7425 सीटों पर दाखिला होगा जिसके लिए 40 नए कौशल आधारित कोर्स शुरू किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन 28 मई से 22 जून तक किए जा सकते हैं। एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी छात्रों को फीस में 60% छूट मिलेगी। नए कोर्स रोजगार पर केंद्रित हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। युवाओं को बदलते उद्योग जगत की ज़रूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित करने की दिशा में दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्याालय (डीएसईयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। विश्वविद्यालय के 21 कैंपस में 83 डिप्लोमा, स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) प्रोग्राम के तहत कुल 7,425 सीटों पर दाखिला किया जाएगा।
इस बार का दाखिला सत्र विशेष है क्योंकि इसमें करीब 40 नए कौशल आधारित कोर्स शुरू किए गए हैं। ये कोर्स ऐसे डिज़ाइन किए गए हैं जो न केवल पारंपरिक विद्यार्थियों के लिए बल्कि कामकाजी पेशेवरों के लिए भी उपयुक्त हैं, ताकि वे अपनी नौकरी के साथ-साथ स्किल अपग्रेडेशन कर सकें।
डीएसईयू में प्रवेश के लिए "समर्थ पोर्टल" के माध्यम से 28 मई से 22 जून तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्राथमिकताओं को लाक करने की सुविधा 23 जून से दी जाएगी, और पहली सीट आवंटन सूची 26 जून को जारी होगी।
डिप्लोमा में प्रवेश दसवीं कक्षा, जबकि स्नातक व परास्नातक कोर्सेज में बारहवीं और स्नातक अंकों के आधार पर होगा। बीटेक कोर्स में प्रवेश जेईई मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा। विश्वविद्यालय ने इस बार खुद को दिल्ली के इंजीनियरिंग कलेजों की ज्वाइंट काउंसलिंग कमिटी से अलग कर लिया है।
कमजोर वर्गों के लिए 60 प्रतिशत फीस माफी
डीएसईयू ने सामाजिक समानता को बढ़ावा देते हुए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के छात्रों को फीस में 60 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। यह छूट इस बार दाखिला लेने वाले छात्रों पर स्वतः लागू होगी।
नई अर्थव्यवस्था की मांग के अनुसार कोर्स डिजाइन
शिक्षा को ‘डिग्री’ से आगे ले जाकर ‘रोजगार’ से जोड़ने की दिशा में विश्वविद्यालय ने आईटी, हेल्थकेयर, डिजिटल मार्केटिंग, फिनटेक, डाटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में नए कोर्सेज शुरू किए हैं। ये कोर्स मार्केट-रेडी स्किल्स पर फोकस करते हैं और रोजगार प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ाते हैं।
दस्तावेज सत्यापन व रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित तिथियां
सीट मिलने के बाद छात्रों को व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा। पहले राउंड के तहत 30 जून, जबकि विशेष श्रेणियों (डिफेंस कोटा, कश्मीरी विस्थापित, पीडब्ल्यूडी) के लिए 27 जून को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी। कुल मिलाकर तीन राउंड तक सीट आवंटन और दस्तावेज़ सत्यापन होंगे, अंतिम राउंड 11 जुलाई को समाप्त होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।