Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: जुर्माने से बचने के लिए नशे में धुत कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 11:49 PM (IST)

    Delhi Crime News पश्चिमी दिल्ली के द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चालक ने यातायात पुलिस के दो कर्मियों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल दो पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां एक ही हालत गंभीर बनी हुई है।

    Hero Image
    जुर्माने से बचने के लिए नशे में धुत कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर (सांकेतिक तस्वीर)।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली के द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चालक ने यातायात पुलिस के दो कर्मियों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल दो पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ही हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छानबीन में पता चला कि आरोपित कार चालक ने मानक से छह गुना अधिक अल्कोहल की मात्रा मिली। आरोपित चालक संतोष को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार जब्त कर ली है। आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

    कार रोकने का किया था इशारा

    जानकारी के अनुसार, दुर्घटना सेक्टर एक की लालबत्ती के पास तब हुआ तब हेड कांस्टेबल विकास व सूरत वाहनों की जांच कर रहे थे। शुक्रवार को करीब सवा दो बजे मारुति अर्टिगा कार चालक को दोनों पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने रुकने के बजाय रफ्तार तेज कर दी और दोनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी।

    दुर्घटना में विकास के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि सूरत को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया।

    ऐसे पकड़ा गया आरोपित

    घटनास्थल के पास ही सेक्टर एक की पुलिस चौकी है। यहां सामने ही यातायात पुलिस की तैनाती रहती है। जब दोनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी गई तो शोरशराबा सुनकर चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी तत्काल हरकत में आए और कार चालक का पीछा करना शुरू कर दिया।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में कंझावला Part-2: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक युवक हवा में उछला, दूसरे को 300 मीटर घसीटा; मौत

    करीब दो किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आरोपित को डाबड़ी इलाके में कार रोकने को मजबूर कर दिया गया। कार रुकते ही आरोपित को पकड़ लिया गया और मेडिकल जांच के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया।