Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूटी की डिग्गी में छिपाकर करता था ड्रग्स की तस्करी, दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 08:41 AM (IST)

    उत्तरी जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर शिव शंकर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से गांजा चरस और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली स्कूटी बरामद की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्थानीय तस्करों से ड्रग्स खरीदकर तस्करी करता था। पुलिस अब ड्रग्स के मुख्य स्रोत की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में आरोपित और बरामद स्कूटी। सौजन्य दिल्ली पुलिस

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम नेएक कुख्यात ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 3.540 किलोग्राम गांजा और 29.14 ग्राम चरस बरामद की गई है। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी भी पुलिस टीम ने जब्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित की पहचान गुड़मंडी, प्रताप बाग के शिव शंकर के रूप में हुई है जो हत्या, चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहा है। उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 27 मई की देर शाम टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शिव शंकर नामक एक व्यक्ति, जो गांजा और चरस की आपूर्ति में शामिल है, स्कूटी पर झरोदा माजरा मेट्रो स्टेशन, वजीराबाद के पास किसी से मिलने आने वाला है।

    सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम सूचना वाले स्थान पर पहुंची और जाल बिछाते हुए मुखबिर की निशानदेही पर आरोपित को दबोच लिया। स्कूटी की तलाशी लेने पर ड्रग बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह स्कूल ड्रापआउट है।

    वर्ष 2019 में वह कुछ स्थानीय ड्रग तस्करों के संपर्क में आया और चरस और गांजा की तस्करी करके आसानी से पैसा कमाने के लालच में आ गया और उसने ड्रग्स की तस्करी शुरू कर दी।

    हाल ही में उसने एक जरूरी काम का बहाना लगाकर अपने दोस्त की स्कूटी ली थी। उसने बरामद ड्रग्स को शालीमार बाग और जहांगीरपुरी के स्थानीय ड्रग तस्करों से खरीदा था। पुलिस उससे पूछताछ कर ड्रग्स की आपूर्ति के मुख्य स्रोत की तलाश में जुटी है।