Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पति-पत्नी धरे गए; बेटा नेपाल बॉर्डर से चला रहा गैंग

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:01 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का संचालन एक महिला कर रही थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 512 ग्राम हशीश और 1200 ग्राम मोरक्कन (मारिजुआना पाउडर) बरामद हुआ है। महिला का बेटा इस गिरोह का सरगना है जो फिलहाल बंगाल में रहता है। एनसीआर में पोर्टर के जरिए ड्रग की डिलीवरी की जा रही है।

    Hero Image
    ड्रग तस्करी मामले में पुलिस की कार्रवाई। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। नेब सराय थाने की टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 512 ग्राम हशीश और 1,200 ग्राम मोरोकान (मारिजुआना पाउडर) से भरा एक बैग बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का पूरा परिवार अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़ा है। गिरोह का संचालन उसका बेटा करता है, जो फिलहाल बंगाल में रहता है। दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि एक ड्रग्स सिंडिकेट एनसीआर में ड्रग पार्सल की डिलीवरी के लिए पोर्टर सेवाओं का उपयोग करके प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी कर रहा है। 

    गिरोह की धरपकड़ के लिए टीम गठित की। टीम ने नौ मार्च की रात इग्नू रोड, नेब सराय में जाल बिछाया। टीम ने एक महिला को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास मिले एक बैग में 512 ग्राम हशीश और 1,200 ग्राम मोरोकोन मिलर।

    एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। महिला ने बताया कि तस्करी मामले में मालवीय नगर थाने की टीम ने कुछ समय पहले ही उसके पति को पकड़ा था।

    पॉश इलाकों में करते थे ड्रग की सप्लाई

    वह हाल ही में गिरोह से जुड़ी, जिसे उसका बेटा संभालता है। बेटा वर्तमान में नेपाल सीमा के पास जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल के बीरपारा में रहता है। वह नेपाल से ट्रेन के जरिये गांजा और हशीश खरीदकर दिल्ली भेजता था।

    वह दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के पॉश इलाकों में 10-10 ग्राम के पैक में इसकी सप्लाई करती थी। उसका बेटा ग्राहकों के लोकेशन को वाट्सएप के जरिये पोटर्र के साथ साझा करता था और ऑनलाइन पेमेंट लेता था। पुलिस इस पूरे ड्रग तस्करी गिरोह की चेन तोड़ने के लिए जांच कर रही है।

    दिन में खाने की डिलीवरी, रात को बंद घरों में चोरी

    एक अन्य मामले में, दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित दिन में डिलीवरी ब्वाय का काम कर घरों की रेकी करता था। फिर रात को उन घरों में चोरी करता था। पुलिस ने लाखों रुपये के चोरी के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के खिजराबाद निवासी आसिफ अली के रूप में हुई है।

    पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 23 फरवरी को कालिंदी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनके घर से लाखों रुपये के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है। इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की। पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए घटनास्थल और कालिंदी कालोनी सोसाइटी के आने-जाने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला।

    इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक बाइक पर नजर आया। वह तीन दिन लगातार कॉलोनी में आया। इस पर पुलिस को उस पर शक हो गया। फिर पुलिस ने बाइक का नंबर का पता लगाया। पुलिस को जांच के दौरान लाजपत नगर और अमर कालोनी में संदिग्ध की लोकेशन का पता चला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध की पहचान की।