Driving License Test: दिल्ली में अब पूरी तरह से आटोमेटेड होंगे ड्राइविंग टेस्ट, लाडो सराय ट्रैक भी हुआ तैयार
Driving Test In Delhi दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट पूरी तरह से आटोमेटेड ही होगा। लाडो सराय ट्रैक भी बनकर तैयार हो गया है। 2018 में सराय काले खां में राजधानी का पहला आटोमेटेड ट्रैक बनाया गया था। 24 ड्राइविंग पैरामीटर्स पर आवेदक का लाइसेंस देने से पहले टेस्ट होता है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में अब ड्राइविंग टेस्ट पूरी तरह से आटोमेटेड ही होंगे। इकलौते बचे लाडो सराय ट्रैक को भी अब आटोमेटेड कर दिया गया है। अगले माह इसे शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली में कुल 13 ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक में से 12 पहले ही आटोमैटिक हो चुके थे।
इसका मकसद ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में मानव हस्तक्षेप को पूरी तरह से खत्म कर, पादर्शिता लाना है। इससे उन्हीं लोगों को लाइसेंस मिलेगा, जिन्हें सही से ड्राइविंग आती है। राज्य परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लाडो सराय ड्राइविंग ट्रैक की सुविधा में आटोमेशन कार्य अंतिम चरण में है।
मैन्युअल ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक को स्वचालित ट्रैक में बदलने के लिए आवश्यक सेंसर, ओवरहेड कैमरे और विभिन्न अन्य उपकरण स्थापित किए गए हैं। साफ्टवेयर इंस्टालेशन का काम भी अंतिम चरण में है। लाडो सराय आटोमेटेड ट्रैक शुरू हो जाने के बाद दिल्ली, संभवत: देश का एकमात्र शहर बन जाएगा जहां सभी ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक आटोमेटेड होंगे।
24 ड्राइविंग पैरामीटर्स पर किया जाता है टेस्ट
आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (एडीटीटी) का इस्तेमाल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट के लिए किया जाता है। इसके तहत विभिन्न प्रकार के ड्राइविंग टेस्ट मैकेनिज्म का उपयोग होता है। इसमें अपग्रेडेशन भी शामिल है, जो एक कुशल ड्राइवर को अकुशल से अलग करने के लिए डिजाइन किए गए सबसे कठिन टेस्ट में से एक है। इसमें फारवर्ड-8, रिवर्स-एस और ट्रैफिक जंक्शन शामिल है।
स्थायी लाइसेंस चाहने वाले आवेदकों को इन ट्रैक पर लगे सेंसर्स और कैमरों के जरिए 24 ड्राइविंग पैरामीटर्स पर टेस्ट किया जाता है। इसके तहत ट्रैक पर कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता है। केवल वही लोग उत्तीर्ण होते हैं, जो अपने वाहन को सभी नियमों के अनुरूप चलाते हैं।
2018 में खुला था पहला आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक
दिल्ली का पहला आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक जून 2018 में सराय काले खां में खोला गया था। तब से शहर में कुल 12 ऐसे ट्रैक बनाए जा चुके हैं। अब शुरू होने वाला लाडो सराय टेस्ट ट्रैक, दिल्ली छावनी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों और दक्षिण दिल्ली के बड़े क्षेत्र से स्थायी ड्राइवर के लिए आने वालों की मांग पूरी करेगा।
यहां से वसंत कुंज, हौज खास, वसंत विहार, मुनिरका, ग्रीन पार्क व सफदरजंग एंक्लेव आदि कवर होता है। दिल्ली में अभी चल रहे आटोमेटेड ट्रैक में शकूर बस्ती, राजा गार्डन, मयूर विहार, रोहिणी सेक्टर 28, हरि नगर, बुराड़ी के दो केंद्र, लोनी रोड, द्वारका सेक्टर 22, झरोदा कलां, विश्वास नगर और सराय काले खां में स्थित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।