Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पब्लिक स्कूल में फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बोला- विस्फोट करने जा रहा हूं

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 12 May 2023 04:38 PM (IST)

    Delhi School Threat राष्ट्रीय राजधानी के मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली पब्लिक स्कूल में फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बोला- स्कूल में बिस्फोट करने जा रहा हूं

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मथुरा रोड स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार रात बम रखे होने का मेल मिला है। इस मेल की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने दिल्ली पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुंरत स्कूल पहुंचे और दो बीडीटीएस टीम की मदद से डाग स्क्वाड और स्थानीय कर्मचारियों के साथ पूरे स्कूल की मैन्युअल रूप से तलाशी ली, जहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जिसके बाद इस ई-मेल को भी फर्जी घोषित कर दिया गया और जांच शुरू की।

    पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने दिल्ली पुलिस को स्कूल की मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल मिलने की सूचना दी। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि मेल में लिखा गया है कि ''मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल में विस्फोट करने वाला हूं।''

    मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और दक्षिण-पूर्वी जिले की बीडीएस टीम और थाना साइबर सेल दक्षिण-पूर्वी जिला के अधिकारी भी अपने स्टाफ के साथ डीपीएस मथुरा रोड पहुंच गए। उन्होंने स्कूल के कंप्यूटर सिस्टम और मेल की जांच की, जिसमें पाया गया कि मेल 11 मई को शाम 6:17 बजे पर भेजा गया है।

    तकनीकी जांच से पता चला कि मेल एक छात्र का है, जिसने मेल भेजने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने दो बीडीटीएस टीम की मदद से डाग स्क्वाड और स्थानीय कर्मचारियों के साथ पूरे स्कूल की मैन्युअल रूप से तलाशी ली और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि के आगे की तकनीकी जांच और पूछताछ जारी है।

    राहत की बात ये रही कि शाम को स्कूल में बच्चों के न होने से सर्च आपरेशन में आसानी हुई।

    डीपीएस में बम की धमकी का ये दूसरा मामला

    पुलिस का कहना है कि ये किसी की शरारत प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि डीपीएस मथुरा रोड स्कूल में बम होने की मेल आने का 20 दिन में यह दूसरा फर्जी मामला है। इससे पहले भी ऐसा ही धमकी भरा मेल आया था, जिसके बाद स्कूल में दहशत फैल गई थी।

    जांच के बाद पता चला कि मेल करने में स्कूल के ही छात्र की भूमिका थी। पुलिस ने छात्र से पूछताछ करने और उसकी काउंसलिंग करने के बाद छोड़ दिया था।