Delhi Crime: नौकर ने मालिक के घर से 50 लाख की नकदी और गहने किए पार, वारदात से सदमे में परिवार
दिल्ली के मॉडल टाउन में एक कारोबारी के घर से घरेलू सहायक 50 लाख रुपये नकद और लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गया। कारोबारी की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आरोपी बिहार का रहने वाला है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। घरेलू सहायक ने मालिक के घर से 50 लाख रुपये नकद समेत लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गया। पीड़ित कारोबारी की पत्नी की शिकायत पर माडल टाउन थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित का पता लगा रही है। उसकेे संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 61 वर्षीय बाल मुकुंद झुनझुनवाला परिवार के साथ माडल टाउन-2 में रहते हैं। उनका प्लास्टिक सामान की फैक्ट्री है। उनकी पत्नी ने शनिवार को माडल टाउन थाने में अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका घरेलू सहायक घर से 50 लाख रुपये और लाखों के गहने लेकर भाग गया है।
उन्होंने शिकायत में बताया कि कि उनके पति दो दिन पहले काम के सिलसिले में राजस्थान के धौलपुर गए हुए थे। शनिवार सुबह वह अपनी बेटी के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी। घर पर उनका घरेलू सहायक अरुण मौजूद था। शाम करीब साढ़े चार बजे वह घर लौटीं। दरवाजा खुला हुआ था।
कमरे में रखे अलमारी के लाकर से 50 लाख रुपये और लाखों के गहने गायब मिले। घरेलू सहायक भी घर पर मौजूद नहीं था। कारोबारी की पत्नी ने उससे संपर्क करने के लिए फोन लगाया, लेकिन उसका फोन बंद मिला। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की।
पुलिस ने कारोबारी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। जिसमें पता चला कि अरुण बैग लेकर एक ई-रिक्शा में बैठकर भागा है। जांच में पता चला कि अरुण मूलरूप से बिहार के बांका का रहने वाला है।
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के उसके ठिकानों के साथ साथ एक टीम को बिहार के उसके घर पर रवाना कर दी है। पुलिस अधिकारी का दावा है कि जल्द ही आरोपित को पकड़ लेगी। इस घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार सदमे में है।
समाप्त
शमसे आलम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।