'सुप्रीम' फैसले के बाद डॉग लवर्स ने बांटी मिठाई, नम आंखों से बोले- 'आवारा नहीं हमारा है'
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में डालने के फैसले को पलट दिया है। अब टीकाकरण और नसबंदी के बाद कुत्तों को वापस उसी जगह पर छोड़ना होगा जहां से उन्हें लाया गया था। यह निर्णय केवल रेबीज या हिंसक कुत्तों पर लागू नहीं होगा उन्हें शेल्टर होम में रखा जाएगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (22 अगस्त) को अपने ही एक फैसले को पलटते हुए डॉग लवर्स को बड़ी खुशी दी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में डालने के फैसले को पलट दिया है।
अब कुत्तों को वैक्सीनेशन और नसबंदी के बाद जहां से लाया गया है, वहीं छोड़ना होगा। अब शेल्टर होम में सिर्फ उन कुत्तों को रहना होगा जिन्हें रेबीज है या फिर जो हिंसक हैं।
सर्वोच्च अदालत के इस फैसले के बाद डॉग लवर्स, जो जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे थे उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
कुछ पशु प्रेमी तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और जोर-जोर से रोने लगे। वहीं इस खुशी में कई डॉग लवर्स ने मिठाइयां तक बांटी।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों को खाना नहीं खिलाया जा सकता। खाना हमेशा निर्धारित जगहों पर ही खिलाना होगा।
इसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉग लवर्स ने पूछा कि हम उन्हें खाना कैसे खिलाएंगे। इसके लिए भी कुछ उचित प्रावधान होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।