Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब इन दो मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी चेक-इन की सुविधा

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 04:12 PM (IST)

    Delhi Metro दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए डीएमआरसी ने सुविधा मुहैया कराई है। दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों पर चेक-इन की व्यवस्था की गई है। यह स्टेशन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर हैं। इस सुविधा से यात्रियों को समय की काफी बचत होगी। स्टेशन पर फिलहाल अभी दो एयरलाइंस ही यह सुविधा दे रही हैं। डीएमआरसी ने इसकी जानकारी दी है।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशनों पर चेक-इन की सुविधा।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जाने के लिए यात्रियों के लिए चेक-इन व्यवस्था का विस्तार किया है। पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर घरेलू यात्रियों के लिए चेक-इन व्यवस्था की सुविधा दी जाती थी, लेकिन अब यह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर इन यात्रियों के लिए चेक-इन की व्यवस्था दी जाएगी। डीएमआरसी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। मेट्रो स्टेशनों पर चेक-इन काउंटर जून के पहले सप्ताह में चालू हो गए।

    यह दो एयरलाइंस दे रहीं सुविधा

    पहले केवल घरेलू यात्रियों के लिए 'चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप' सेवा दी जा रही थी। अब एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के अंतरराष्ट्रियों यात्रियों को यह सुविधा दी जाएगी।

    डीएमआरसी ने अन्य एयरलाइंस से भी यह सुविधा अपने यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए भी आमंत्रित किया है।

    चेक-इन सुविधा आसान बनाना लक्ष्य

    डीएमआरसी के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) से प्रस्थान करने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्री सुविधा को बढ़ाना और यात्रा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के सहयोग से डीएमआरसी दिल्ली के इन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए चेक-इन की सुविधा आसान करने के लिए इस सेवा का विस्तार कर रहा है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के हवाई यात्रियों के लिए फायदे वाली खबर, इस मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार से दिल्ली एयरपोर्ट तक आसान होगा सफर

    comedy show banner
    comedy show banner