Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Evening: दिल्ली में दिवाली से पहले बाजारों में दिखी भीड़, सड़कों पर लगा जाम; रेंगते रहे वाहन

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 12:16 AM (IST)

    राजधानी दिल्ली की सड़कों पर दिवाली की पूर्व संध्या पर बाजार खचाखच भरे दिखे। वहीं सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। शनिवार को गाजीपुर और नांगलोई समेत कई हिस्सों में भारी यातायात जाम की सूचना मिली। दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले गाजीपुर बॉर्डर पर बहुत ट्रैफिक का दबाव था। इस इलाके में यात्री घंटों तक फंसे रहे।

    Hero Image
    दिल्ली में दिवाली से पहले बाजारों में दिखी भीड़, सड़कों पर लगा जाम>

    नई दिल्ली, पीटीआई। राजधानी दिल्ली की सड़कों पर दिवाली की पूर्व संध्या पर बाजार खचाखच भरे दिखे। वहीं, सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। शनिवार को गाजीपुर और नांगलोई समेत कई हिस्सों में भारी यातायात जाम की सूचना मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले गाजीपुर बॉर्डर पर बहुत ट्रैफिक का दबाव था। इस इलाके में यात्री घंटों तक फंसे रहे। इनमें कुछ यात्रियों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर की।

    कुछ एक्स यूजर्स ने लिखा कि वे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर मार्केट के पास एक घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। उन्होंने दावा किया कि गाजीपुर फूल बाजार में विक्रेताओं ने सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम हो गया और यात्रियों को असुविधा हुई।

    लोगों ने की शिकायत

    एक व्यक्ति ने एक्स पर लिखा, "आनंद विहार के पास भारी ट्रैफिक जाम। गाजियाबाद-मेरठ रोड की ओर गाजीपुर के पास भारी ट्रैफिक जाम। एक घंटे से अधिक समय तक वहां फंसा रहा।"

    वसंत विहार से गाजियाबाद के राज नगर जा रहे सुनील यादव ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बहुत ट्रैफिक था। मुझे उस हिस्से को पार करने में आधे घंटे से अधिक का समय लगा, जिसमें आमतौर पर लगभग 5-10 मिनट लगते हैं।

    यहां भी लगा जाम

    लोगों ने नांगलोई इलाके में बड़े पैमाने पर यातायात जाम की भी शिकायत की। एक एक्स यूजर ने कहा कि पीरागढ़ी और नांगलोई नजफगढ़ रोड की ओर पूरी सड़क दो घंटे तक जाम रही। एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, यात्रियों को रोजाना बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उनके समय के साथ-साथ पैसे भी बर्बाद होते हैं।

    दिल्ली पुलिस ने भी एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर भारी मात्रा में यातायात होने की उम्मीद है और यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन लेने की सलाह दी गई है।

    दिल्ली पुलिस की सलाह

    दिवाली से पहले शहर की सड़कों पर, ज्यादातर शॉपिंग मॉल के आसपास और चांदनी चौक, खारी बावली, कनॉट प्लेस, करोल बाग, सरोजिनी नगर, सदर बाजार, सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, ग्रेटर कैलाश, तिलक नगर, गांधी नगर, कमला नगर और राजौरी गार्डन सहित भीड़ वाले इलाकों में यातायात प्रभावित रहने की उम्मीद है।

    असुविधा से बचने के लिए लोगों को सार्वजनिक बस, मेट्रो और कारपूल की सवा का उपयोग करने की सलाह दी गई है।