Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2021: दिल्ली के फेमस मार्केट लक्ष्मी नगर में गाड़ियों की नो एंट्री, पुलिस ने सख्त की सुरक्षा व्यवस्था

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 31 Oct 2021 09:28 PM (IST)

    बड़ी संख्या में ग्राहकों के पहुंचने पर व्यापारी भी खुश हैं। आम दिनों के मुकाबले रविवार को बाजारों में भीड़ अधिक रही। ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए कुछ ...और पढ़ें

    Hero Image
    ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए कुछ बाजारों में वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है।

    नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। दीपावली करीब आते ही यमुनापार के बाजार खरीदारों से गुलजार होने लगे हैं। बाजारों को झालरों व रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। रात तक बाजारों में लोग खरीदारी कर रहे हैं, बड़ी संख्या में ग्राहकों के पहुंचने पर व्यापारी भी खुश हैं। आम दिनों के मुकाबले रविवार को बाजारों में भीड़ अधिक रही। ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए कुछ बाजारों में तो वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मार्केट में हो रही जमकर खरीदारी

    लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर, लाल क्वार्टर, गांधी नगर, सीलमपुर, शाहदरा छोटा बाजार, रोहतास नगर, मौजपुर सहित अन्य मार्केट में दीपावली की जमकर खरीदारी हो रही है। ग्राहकों को रिझाने के लिए तरह-तरह के आफर की भरमार है, कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, बर्तन व गिफ्ट की दुकानों पर भीड़ अधिक है। लोग परिवार के सदस्यों के साथ खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं।

    लक्ष्मी नगर में वाहनों का प्रवेश बंद

    लक्ष्मी नगर मुख्य मार्केट में वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। प्रवेश इसलिए बंद किया गया है, ताकि मार्केट में वाहनों के कारण जाम न लगे। ऐसे में ग्राहकों को विकास मार्ग पर अपने वाहन खड़े करने पड़ रहे हैं। मार्केट के दो प्रवेश द्वार पर दिल्ली पुलिस ने मेटल डिटेक्टर लगाए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस मार्केट में गश्त भी कर रही है।

    मॉल में मां लक्ष्मी की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र

    कहा जाता है अगर दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा न हो तो त्योहार पूरा ही नहीं होता। निर्माण विहार स्थित वीथ्रीएस मॉल में मां लक्ष्मी की एक बड़ी घूमने वाली मूर्ति लगाई गई है, मॉल में आने वाले लोगों के लिए यह मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मूर्ति के नीचे हैप्पी दीपावली लिखा हुआ है, लोग मूर्ति के साथ जमकर सेल्फी ले रहे हैं।

    मॉल प्रबंधक का कहना है कि कोरोना संक्रमण ने लोगों की खुशियां छीन ली हैं, त्योहारों पर ग्रहण लगे हैं। यह दीपावली लोगों के घरों में खुशियां बिखेरे, इसी कामना के साथ मॉल में मूर्ति लगाई गई है। मां से यही प्रार्थना है कि कोरोना से छुटकारा दिला दे।

    दीपावली पर बाजार को सजाया गया है। ग्राहकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। असामाजिक तत्व किसी तरह की वारदात को अंजाम न दे सके, इसके लिए मार्केट में पुलिस गश्त करवाया जा रहा है।

    बंसी लाल, महासचिव, लाल क्वार्टर ट्रेडर्स एसोसिएशन।

    मार्केट में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है, बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं। कोरोना के कारण काम ठप हो गए थे, दीपावली की वजह से पटरी पर आ गया है।

    जुगल अरोड़ा, अध्यक्ष, कृष्णा नगर ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन