Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा निदेशालय ने जारी किया वार्षिक स्कूल कैलेंडर, जानें छुट्टी से लेकर परीक्षा की तारीख

    Annual School Calendar शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 2022-23 का वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके आधार पर 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

    By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 07:49 PM (IST)
    Hero Image
    11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

    नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 2022-23 का वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके आधार पर 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। हालांकि, 28 जून से 30 जून तक शिक्षकों के लिए अवकाश नहीं रहेगा। तीन अक्टूबर से सात अक्टूबर तक आटम (पतझड़) की छुट्टियां रहेंगी। वहीं, एक जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त छात्रों को 18 सरकारी छुट्टियां भी मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नान प्लान दाखिले के लिए 13 को जारी होगा परिणाम

    निदेशालय द्वारा जारी परिपत्र के मुताबिक नान प्लान दाखिले के तहत 10वीं और 12वीं में दाखिले के लिए 11 मई को परीक्षा आयोजित की गई है। 13 मई को इसका परिणाम जारी किया जाएगा। 17 से 30 मई तक नौवीं और 11वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं चलेंगी। 10 जून को कंपार्टमेंट परीक्षाओं का परिणाम जारी होगा।

    10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी  

    वहीं, छह अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक तीसरी से 12वीं तक के छात्रों को मिड टर्म परीक्षाएं चलेंगी। 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

    मार्च में आएगा परिणाम

    22 फरवरी, 2023 से 18 मार्च 2023 तक तीसरी से नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा होगी। वहीं, 27 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 के बीच पहली से आठवीं, नौवीं और 11वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जाएगा।