Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हेलीकॉप्टर से करो 10 मिनट में दिल्ली दर्शन, किराया लगेगा 2,500 रुपये

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 25 Mar 2017 10:22 AM (IST)

    यह सेवा ऐसे लोगों के लिए सुविधाजनक साबित होगी जो कम समय में दिल्ली का दर्शन करना चाहते हैं।

    हेलीकॉप्टर से करो 10 मिनट में दिल्ली दर्शन, किराया लगेगा 2,500 रुपये

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सड़क मार्ग के साथ दिल्ली दर्शन अब हवा में रहकर भी किया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर ऑपरेटर पवन हंस अगले महीने से 2,499 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से हेलीकॉप्टर से दिल्ली की दस मिनट की सैर कराएगा। वहीं, इसके अलावा कंपनी 4,999 रूपये में हेलीकॉप्टर की 20 मिनट की सैर कराएगी। चानी दम डबल तो मजा भी डबल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के अध्यक्ष और महानिदेशक बीपी शर्मा ने उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में अपने पहले हेलीपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर एक अप्रैल से इन सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की है। यह सेवा ऐसे लोगों के लिए सुविधाजनक साबित होगी जो कम समय में दिल्ली का दर्शन करना चाहते हैं।

    गौरतलब है कि पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी में बना देश का पहला हेलिपोर्ट राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया है। इसके बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बोझ कुछ कम होगा। कुल 25 एकड़ के दायरे में बने इस हेलिपोर्ट में एक साथ 10 हेलिकॉप्टरों के उड़न भरने या उतरने की सुविधा है।

    हवाईअड्डे से होने वाला हेलिकॉप्टरों का परिचालन पूरी तरह रोहिणी हेलिपोर्ट पर स्थानांतरित हो जायेगा। अभी दिल्ली हवाई अड्डे के अलावा अतिविशिष्ट लोगों के लिए सफदरजंग हवाई अड्डे से भी हेलिकॉपटरों का परिचालन होता है। रोहिणी का हेलिपोर्ट उत्तर भारत के हेलिकॉप्टर ऑपरेशन के हब के रूप में काम करेगा। यहां से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा जैसे राज्यों के लिए उड़न संभव होगा।

    पच्चीस एकड़ में फैले हेलिपोर्ट के चार हैंगरों में कुल 20 हेलिकॉप्टर रखने की व्यवस्था है। एक साथ 16 हेलिकॉप्टर बाहर बने हेलिपैडों पर पार्क किये जा सकते हैं।

    रोहिणी हेलिपोर्ट को इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से जोड़ने के लिए एक सीधी सड़क भी बनायी जा रही है जिसके करीब दो किलोमीटर के हिस्से पर निर्माण कार्य बाकी है। साथ ही भविष्य में इसे मेट्रो लाइन से भी जोड़ जाएगा।