भोपाल एनकाउंटरः AAP विधायक ने भी उठाया MP सरकार की मंशा पर सवाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की केंद्रीय जेल से फरार हुए सिमी के आठ आतंकियों के एन्काउंटर पर राजनीति गरमा गई है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की केंद्रीय जेल से फरार हुए सिमी के आठ आतंकियों के एनकाउंटर पर राजनीति गरमा गई है। आतंकियों के एनकाउंटर पर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और विधायक अलका लांबा ने कहा कि आतंकी मारे गए, अच्छा हुआ। 8 आतंकियों का एक साथ भागना। फिर कुछ घंटों बाद एक ही साथ एनकाउंटर में मारे जाना। सरकार के पास 'व्यापम' फॉर्मूला भी था।
Encounter of SIMI terrorists was swift but even swifter is AAPtard Alka lamba to call it fake..#shame @ArvindKejriwal @BJP4Nation https://t.co/ViUrY4qkrn
— Renuka Jain (@RenukaJain6) October 31, 2016
यहां पर बता दें कि भोपाल की केंद्रीय जेल से सिमी के आठ आतंकी एक हेड कॉन्सटेबल की हत्या करके और एक को बंधक बनाने के बाद दीपावली की देर रात को फरार हो गए थे। हालांकि, आज सुबह पुलिस ने सभी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया।
भोपाल सेंट्रल जेल से फरार SIMI के आठ आतंकी एनकाउंटर में ढेर
इस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सिमी की बजरंग दल से तुलना करते हुए कहा था कि दंगा फसाद ना हो इस पर प्रशासन को नजर रखनी पड़ेगी। दोनों मिलकर दंगे कराते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।