Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 112 नंबर पर अब सभी आपातकालीन सुविधाएं, जानिए इसके बारें में

    दिल्ली में जनता को अब सभी तरह की आपातकालीन सेवाएं एक ही हेल्प लाइन नंबर-112 पर उपलब्ध होंगी।

    By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 26 Sep 2019 04:00 PM (IST)
    दिल्ली में 112 नंबर पर अब सभी आपातकालीन सुविधाएं, जानिए इसके बारें में

    नई दिल्ली, जेएनएन। राजधानी दिल्ली में जनता को अब सभी तरह की आपातकालीन सेवाएं एक ही हेल्प लाइन नंबर-112 पर उपलब्ध होंगी। फिलहाल इस नंबर पर एंबुलेंस, पुलिस और दमकल की सेवा मिलेगी, लेकिन अन्य सेवाओं को भी जल्द ही इससे जोड़ दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार के एकीकृत आपातकालीन नंबर प्रावधान के तहत यह सुविधा शुरू कर दी गई है। देशभर में इस पर ट्रायल चल रहा है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने सबसे पहले इसकी शुरुआत की है।

    इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस -112) का बुधवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने उद्घाटन किया। इस नंबर पर अब पुलिस, दमकल और एंबुलेंस तीनों आपातकालीन सेवाओं की सुविधा मिलेगी। यह सेवा प्रचलन में आने तक पुलिस का पुराना नंबर 100, दमकल का 101 और एंबुलेंस का 102 भी काम करता रहेगा। बुधवार से शुरू किए गए नए नंबर पर कॉल करते ही यह संबंधित विभागों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा और संबंधित विभाग तेजी से कार्रवाई में जुट जाएगा। इसका मुख्यालय इंटीग्रेटेड कांप्लेक्स, ऑपरेशंस एंड कम्युनिकेशन, शालीमार बाग में स्थापित किया गया है।

    इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने अपराधियों पर नजर रखने के लिए आधुनिक तकनीक से लैस प्रखर वैन (स्कॉर्पियो) की भी शुरुआत कर दी है। इस मौके पर मुख्य अतिथि और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने दिल्ली पुलिस की प्रखर नाम की विशेष वैन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

    गृह राज्य मंत्री ने 15 प्रखर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनकी तैनाती अत्यधिक अपराध वाले क्षेत्र में की जाएगी। गृह राज्य मंत्री ने दिल्ली पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस अपराध और अपराधियों पर शून्य सहिष्णुता के साथ काम कर रही है।

    पुलिस बल के आधुनिकीकरण को प्राथमिकता दी गई है। प्रखर वैन की संख्या को भी आने वाले समय में बढ़ाकर 100 किया जाएगा। यह वैन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। प्रत्येक जिले में एक वैन की तैनाती की जाएगी। इस वैन के जरिये सड़कों पर होने वाले अपराध पर नियंत्रण पाने में कामयाबी मिलेगी।

    दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा कि हेल्प लाइन नंबर 112 गृह मंत्रालय की प्रमुख योजना है। आपातकालीन सेवाओं के लिए एक ही नंबर होने से लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं प्रखर वैन से स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाई जा सकेगी। गत दिनों दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था को लेकर कई कदम उठाए। अपराध वाले स्थानों की पहचान कर वहां झपटमार विरोधी दस्ता लगाने के साथ ही महिला कर्मियों की गश्त बढ़ाई गई। वहीं, युवा योजना भी लागू की गई। इससे सड़क पर होने वाले अपराध में 20 फीसद की गिरावट आई है।

    प्रखर स्ट्रीट पेट्रोलिंग वैन

    अत्याधुनिक तकनीक से लैस प्रखर वैन के रूप में पहली बार दिल्ली पुलिस के बेड़े में स्कॉर्पियो शामिल की गई है। इस वैन में तैनात जवान भी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे। यह जवान अंधेरे व सुनसान रहने वाले ऐसे स्थानों पर पेट्रोलिंग करेंगे, जो झपटमारी, लूटपाट व महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के लिए बदनाम हैं। इस वैन में तैनात कमांडो की विशेष तरह की ट्रेनिंग दी गई है। प्रत्येक प्रखर वैन में दिन में पुरुष पुलिस कर्मियों के अलावा एक-एक महिला कमांडो और रात में दो-दो महिला कमांडो तैनात रहेंगी, जो किसी भी स्थित से निपटने में सक्षम होंगी।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को बढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक