Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: घने कोहरे के बाद निकली धूप, तापमान गिरने से बढ़ी और ठिठुरन; AQI का हाल भी जानिए

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 08:23 AM (IST)

    Delhi Weather Update दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जिससे ठिठुरन बढ़ गई। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया है। आज कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। आगे विस्तार से जानिए एनसीआर के प्रमुख इलाकों का हाल।

    Hero Image
    Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। फाइल - सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भयंकर कोहरा छाया रहा। इस वजह से वाहनों चालकों को काफी परेशानी हुई और उन्हें गाड़ी की लाइट जलाकर ही चलना पड़ा। वहीं, न्यूनतम पारा गिरने से ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में ठिठुरन के बीच लोधी रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास कोहरे की एक पतली परत देखी गई। आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण

    बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण बढ़ गया है। आज एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। आइए आपको बताएंगे कि आज दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में AQI कितना रहा है।

    एक्यूआई फिर 900 से ऊपर पहुंचा

    एक्यूआई.ओआरजी (aqi.org) के अनुसार, आज सुबह करीब साढ़े सात बजे नोएडा सेक्टर-125 में एक्यूआई 996 दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली के अलीपुर में AQI 447 दर्ज किया गया है। 

    आज कहां कितना रहा AQI

    स्थान AQI
    नोएडा सेक्टर-125 996
    अलीपुर दिल्ली 447
    मुंडका दिल्ली 437
    ITI शारदा दिल्ली 400
    वजीरपुर दिल्ली 356
    श्रीनिवासपुरी दिल्ली 315
    नरेला दिल्ली 333
    लोनी गाजियाबाद 256
    इंदिरापुरम गाजियाबाद 305
    गुरुग्राम हरियाणा 240

    वहीं, बुधवार को भले ही दिन भर खिली रही तेज धूप से ठंड से कुछ राहत रही हो, लेकिन बृहस्पतिवार को फिर से दिल्ली वासियों को घने कोहरे और ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ सकता है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और पांच डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।

    हवा में नमी का स्तर 100 से 58 प्रतिशत रहा

    इस बीच बुधवार को आसमान साफ रहा। धूप भी सुबह ही खिल गई थी और दिन भर बनी रही इससे दिल्ली वासियों ने ठंड से काफी राहत महसूस की। यह धूप का ही असर रहा कि बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 100 से 58 प्रतिशत रहा।

    बुधवार सुबह कोहरे से दृश्यता भी प्रभावित रही। सुबह साढ़े पांच बजे आइजीआइ एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य रह गई। सफदरजंग पर दृश्यता का स्तर 100 मीटर तक रहा। बाद में दिन चढ़ने के साथ साथ इसमें सुधार होता गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा। इसके बाद शनिवार एवं रविवार को हल्की वर्षा होने का अनुमान है।

    दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार बना रहा

    आसमान साफ होने और दिन भर धूप खिली रहने से बुधवार को भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार बना रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का एक्यूआइ 297 यानी ‘खराब’ श्रेणी में रहा। एक दिन पहले मंगलवार को यह 296 रहा था। बताया जाता है कि अभी एक दो दिन तक एक्यूआइ इसी श्रेणी में रहेगा। इसके बाद फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच जाएगा।

    यह भी पढे़ं- Delhi Election 2025: चुनाव में 40 लाख खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, हर चीज का देना होगा हिसाब; पढ़ लें आयोग का नया नियम