Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर मुद्​दे से जुड़े हुंडई, केएफसी, पिज्जा हट के पोस्ट पर रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला?

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 06:09 PM (IST)

    विनीत जिंदल का कहना है कि उक्त कंपनियों ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमारे देश की संप्रभुता को चुनौती देने वाले आपत्तिजनक बयान और पोस्ट किए हैं। कंपनियों का पंजीकरण रद करने और उन्हें देश में कारोबार करने से प्रतिबंधित करने का भी अनुरोध किया है।

    Hero Image
    एक अधिवक्ता ने कारपोरेट मामलों के मंत्रालय व दिल्ली पुलिस को भेजा शिकायत पत्र।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कश्मीर मुद्​दे पर हाल ही में किए गए विवादित पोस्ट के जरिए देश की संप्रभुता को चुनौती देने के लिए अधिवक्ता विनीत जिंदल ने हुंडई इंडिया, किया-इंडिया, केएफसी इंडिया और पिज्जा हट इंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की है। विनीत जिंदल ने कारपोरेट मामलों के मंत्री और दिल्ली पुलिस को शिकायत पत्र भेजकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनीत जिंदल का कहना है कि उक्त कंपनियों ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमारे देश की संप्रभुता को चुनौती देने वाले आपत्तिजनक बयान और पोस्ट किए हैं। जिंदल ने मंत्रालय से इन कंपनियों का पंजीकरण रद करने और उन्हें भारत में कारोबार करने से प्रतिबंधित करने का भी अनुरोध किया है।

    साथ ही मांग की है कि सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं व आइटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने शिकायत पत्र में कहा कि पाकिस्तान में व्यावसायिक लाभ हासिल करने के लिए इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भारत की संप्रभुता को चुनौती देने वाली विवादास्पद पोस्ट की है जोकि बेहद निंदनीय है। इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग किए गए सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर जानबूझकर क्रूर बयान दिए हैं और उनके कार्यों से राष्ट्रीय दंगे, सांप्रदायिक असामंजस्य पैदा हो सकता है।

    इतना ही नहीं विनीत जिंदल ने यह भी कहा कि यह सर्वविदित है कि कश्मीर एक संवेदनशील मुद्दा रहा है और पिछले कई वर्षों से भारत और पाकिस्तान के बीच इसे लेकर तनाव रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर यह स्पष्ट है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन ये कंपनियां अपने स्वार्थ में और पाकिस्तान से व्यावसायिक लाभ लेने के लिए अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पोस्ट का उपयोग कर रही हैं। उक्त बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बयान और पोस्ट भारत की जनता को भड़काने और उकसाने वाले हैं और देश के भीतर विभिन्न समुदायों के बीच तनाव, घृणा और शत्रुता का माहौल पैदा करेंगे।