दिल्ली में No Fuel वाले फॉर्मूले का कैसा असर? पेट्रोल पंपों पर तीसरी आंख से निगरानी; पुलिस भी रख रही पैनी नजर
दिल्ली में आज से एक नया नियम लागू हो गया है जिसके तहत पुरानी गाड़ियों (End Of Life Vehicles) को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा। पेट्रोल पंपों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और स्पीकर लगाए गए हैं। कुछ स्थानों पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीमें भी तैनात हैं जो वाहनों का डाटा चेक कर रही हैं। नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में आज मंगलवार (1 जुलाई) से नया फैसला लागू हो गया है। अब दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों को ईंधन (End Of Life Vehicles) नहीं दिया जाएगा। इसके लिए अब पेट्रोल पंपों पर भी खास तैयारी की गई है। आइए आपको तस्वीरों के साथ बताते हैं कि आज पेट्रोल पंपों पर कैसा हाल है।
दिल्ली में गीता कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप पर संचालक ने इस संबंध में बोर्ड लगाया है। वहीं, मुख्य कंझावला रोड पर रोहिणी सेक्टर-23 में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर उम्र पूरी कर चुके वाहनों की निगरानी में कोई टीम मौजूद नहीं है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से यहां एक सीसीटीवी कैमरा और एक स्पीकर लगाया गया है। उम्र पूरी कर चुके वाहनों के आते ही स्पीकर में अलाउंसमेंट होने पर पेट्रोलकर्मी पेट्रोल नहीं डालेंगे। अभी तक ऐसी कोई गाड़ी नहीं आई है।
रोहिणी सेक्टर-10 स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर भी एक सीसीटीवी कैमरा और स्पीकर लगाया गया है। यहां ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट की ओर से इंफोर्समेंट टीम तैनात की गई है। अभी तक इस पेट्रोल पंप पर एक भी उम्र पूरी कर चुकी गाड़ी नहीं आई है। पेट्रोलपंप कर्मी का कहना है कि जिन वाहनों का नंबर स्पीकर में अलाउंस होगा, वह उस वाहन में पेट्रोल नहीं डालेंगे।
लक्ष्मी नगर पेट्रोल पंप पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से सीसीटीवी कैमरा व स्पीकर लगाया गया है। सुबह से अब तक इस पंप पर ऐसा वाहन नहीं आया जिसकी उम्र पूरी हो गई।
मां आनंदमयी मार्ग स्थित वालिया सर्विस स्टेशन पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीम तैनात है, मगर यहां स्पीकर सिस्टम काम नहीं कर रहा है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के पास मशीन से वाहनों का डाटा चेक किया जा रहा है। सुबह से अब तक यहां दो मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।