दिल्ली के निजी स्कूलों में EWS कोटे के तहत प्रवेश के लिए आय सीमा 5 लाख रुपये तक बढ़ी; LG सक्सेना ने दी मंजूरी
दिल्ली के निजी स्कूलों में EWS कोटे के तहत प्रवेश के लिए आय सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इस फैसले से आरक्षित और सामान्य दोनों श्रेणियों के छात्रों का एक बड़ा हिस्सा निजी स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए पात्र हो जाएगा। दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी दिल्ली सरकार को मौजूदा सीमा को बढ़ाने का निर्देश दिया था।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस सीटों का लाभ उठाने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और वंचित समूहों के छात्रों के लिए वार्षिक आय की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है। इस कदम से आरक्षित और सामान्य दोनों श्रेणियों के छात्रों का एक बड़ा हिस्सा निजी स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए पात्र हो जाएगा।
राजनिवास के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय ने 5 दिसंबर 2023 के अपने आदेश में दिल्ली सरकार से मौजूदा सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को कहा था। हालांकि दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री के माध्यम से अक्टूबर 2024 के अंत में सीमा को बढ़ाकर केवल 2.5 लाख रुपये करने के प्रस्ताव के साथ एक फाइल एलजी के सामने प्रस्तुत की थी।
सीएम को 5 लाख रुपये की सीमा करने की सलाह दी थी
2.5 लाख रुपये की सीमा के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए एलजी ने मुख्यमंत्री को इस सीमा पर फिर से विचार करने और इसे कम से कम 5 लाख रुपये तक बढ़ाने की सलाह दी थी। इसके बाद उच्च न्यायालय ने गत 13 नवंबर के एक आदेश में कहा कि उसके पहले के आदेशों की अवहेलना की गई है। राजनिवास के अनुसार इसके बाद दिल्ली सरकार ने फिर सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने और इसे आज मंजूरी के लिए एलजी को भेजा था।
सरकार की कमियां दिखा रहे एलजी सक्सेना
इससे इतर, उपराज्यपाल इन दिनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर वहां की बुनियादी सुविधाओं की कमियों को सामने ला रहे हैं। इसी कड़ी में अब उपराज्यपाल ने सोमवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। एलजी ने दिल्ली की तमाम समस्याओं के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि उनके कारण दिल्ली का बरा हाल हुआ है। उधर आप ने एलजी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। एलजी ने पत्र में केजरीवाल पर करारा हमला बोला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।