Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP Leader Nupur Sharma Controversy: पाकिस्तान में भी ट्रोल हो रहीं दिल्ली की भाजपा नेता नूपुर शर्मा को मिला हिंदू संगठन को साथ

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 11:24 AM (IST)

    Delhi BJP Leader Nupur Sharma Conrovercy तथाकथित टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता नूपुर शर्मा पाकिस्तान में भी ट्रोल हो रही हैं। उनके समर्थन में विश्व हिंदू ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान में भी ट्रोल हो रहीं दिल्ली की भाजपा नूपुर शर्मा को मिला हिंदू संगठन को साथ

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली की धाकड़ नेता और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा पिछले तकरीबन एक सप्ताह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। आरोप है कि पिछले दिनों एक न्यूज टेलीविजन चैनल के प्रोग्राम में डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आलम यह है कि नूपुर शर्मा लगातार पाकिस्तान में ट्रोल हो रही हैं। शुक्रवार को नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर चलाया गया हैशटैग पाकिस्तान में भी ट्रेंड कर रहा है। पाकिस्तान में भी इसी हैशटैग के साथ लोग रिट्वीट कर रहे हैं।

    वहीं  विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मुस्लिम कट्टरपंथियों से मिल रही सिर कलम कर देने और दुष्कर्म की धमकियों पर गंभीर चिंता जताई है। उसने नूपुर शर्मा को अविलंब सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही धमकी देने वाले कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    जागरण संवाददाता नेमिष हेमंत से बातचीत में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि सत्तारूढ़ दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता का सिर धड़ से अलग करने के साथ दुष्कर्म की धमकी दी जा रही है। पाकिस्तान व देश के कट्टरपंथियों और तालिबानी सोच वालों की भाषा एक ही है। इंटरनेट मीडिया पर ऐसे पोस्टरों की भरमार है।

    इस मामले में छद्म धर्मनिरपेक्ष दलों व संगठनों के नेताओं के साथ ही महिला हितैषी होने का ढोंग करने वालों की चुप्पी भी कम खतरनाक नहीं है। महाराष्ट्र की सरकार कट्टरपंथियों की ही शिकायत पर मुकदमे दर्ज करा रही है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि जो लोग ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को फव्वारा बताकर करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं, वहीं लोग कुरान में कहीं गई बातों को दोहराने पर ही सिर कलम कर देने को लेकर उग्र हो रहे हैं।