Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल के जश्न में दिल्लीवासी एक दिन में गटक गए 23 लाख बोतल शराब, सरकार को करोड़ों की आमदनी

    नए साल के जश्न में दिल्लीवालों ने शराब की खूब बिक्री की। 31 दिसंबर को एक दिन में 23 लाख बोतल शराब पी गए जिससे सरकार को करोड़ों रुपये की आमदनी हुई। हालांकि 2023 की तुलना में 2024 में शराब की बिक्री में थोड़ी कमी देखी गई। आबकारी विभाग इस दिन शराब की ठीक-ठाक कारोबार मान रहा है। पढ़िए पूरी खबर

    By V K Shukla Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 03 Jan 2025 11:26 PM (IST)
    Hero Image
    नए साल के जश्न में दिल्लीवालों ने पी डाली 23 लाख बोतल शराब, सरकार को हुआ करोड़ों का फायदा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नए साल के जश्न ने राजधानी में शराब की खूब बिक्री हुई। नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को एक दिन में दिल्लीवालों ने 23 लाख बोतल शराब पी गए। इससे सरकार को करोड़ों रुपये की आमदनी हुई है। हालांकि 2023 के मुकाबले 2024 में एक लाख बोतल कम शराब की बोतल की बिक्री देखी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में विवादित आबकारी नीति के समाप्त कर दिए जाने के बाद आबकारी से राजस्व अब पटरी पर आ रहा है।पिछले साल की अपेक्षा इस साल अभी तक आबकारी विभाग को 13 प्रतिशत राजस्व अधिक मिला है।आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर को मंगलवार का दिन होने के कारण दिल्ली के कई लोगों ने शराब का सेवन नहीं किया। इस वजह से पिछले साल वर्ष के के मुकाबले 2024 में शराब की बिक्री जरूर कम हुई है। इसके बावजूद आबकारी विभाग इस दिन शराब की ठीक-ठाक कारोबार मान रहा है।

    दिल्ली आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार

    साल माह राजस्व
    2024 दिसंबर 760 करोड़
    2023 दिसंबर 620 करोड़
    2024 नवंबर 760 करोड़
    2023 नवंबर 604 करोड़
    2024 अक्टूबर  705.8 करोड़
    2023 अक्टूबर 705.24 करोड़
    2024 एक अप्रैल से 31 दिसंबर 4233 करोड़
    2023 एक अप्रैल से 31 दिसंबर 3718 करोड़
    • 2024 एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक वैट के साथ 6061 करोड़ राजस्व सरकार को मिला है जबकि पिछले साल इसी अवधि में
    • 2023 एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक वैट के साथ 5361 करोड़ 
    • कुल मिलाकर इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक राजस्व मिला

    इससे पहले 31 दिसंबर 2022 को 20 लाख 30 हजार 664 बोतलों की बिकी हुई थी। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार शहर के विभिन्न हिस्सों में अधिक दुकानें खुलने, ब्रांडों की उपलब्धता में वृद्धि और ग्राहक अनुभव में सुधार के साथ इस साल राजधानी में शराब की बिक्री लगातार बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें- लग्जरी फ्लैट्स, हाई-फाई फैसिलिटी; नए साल पर दिल्ली में PM Modi का गरीबों को शानदार तोहफा