दिल्ली चिड़ियाघर में भीषण गर्मी, पानी को तरसे पर्यटक; खारा पानी पीने को मजबूर लोग
दिल्ली चिड़ियाघर में गर्मी की छुट्टियों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी लेकिन पीने के पानी की कमी ने उन्हें परेशान कर दिया। 43 डिग्री सेल्सियस तापमान में वाटर कूलर खराब होने से लोग प्यासे रहे और बोतलबंद पानी खरीदने पर मजबूर हुए। पर्यटकों ने चिड़ियाघर प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई और बुनियादी सुविधाओं की कमी की शिकायत की।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली चिड़ियाघर में गर्मी की छुट्टियों के दौरान उमड़ी भीड़ के बीच बुनियादी सुविधाओं की कमी ने पर्यटकों की परेशानी बढ़ा दी। जून की तपती दोपहर में जहां तापमान 43 डिग्री के आसपास पहुंचा। वहीं, चिड़ियाघर में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पर्यटक प्यासे घूमते रहे। पानी न मिलने से परेशान पर्यटकों ने चिड़ियाघर प्रबंधक के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
इस भीषण गर्मी में चिड़ियाघर के विभिन्न हिस्सों में लगे वाटर कूलर या तो खराब थे या सूखे पड़े थे। ऐसे में चिड़ियाघर घूमने आए बच्चों और बुजुर्गों सहित अन्य पर्यटकों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकांश लोग बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हो गए। पर्यटकों ने इसकी शिकायत चिड़ियाघर कर्मचारियों से की तो कर्मचारियों ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है। इस कारण पानी नहीं आ रहा है।
पर्यटकों की प्रतिक्रिया
बच्चों के स्कूल की छुट्टियां पड़ गई है। मैं अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर घूमने आया हूं। यहां चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा टिकट के नाम पर अच्छी-खासी रकम ली जाती है। लेकिन इसके बाद भी यहां पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है। - मयंक मिश्रा, रोहिणी निवासी
अगर यहां वाटर कूलर ठीक से चलते तो लोगों को राहत मिलती। हर बार लोग शिकायत करते हैं लेकिन स्थिति नहीं बदलती। यहां पर्यटक जानवरों के बाड़े में इस्तेमाल होने वाला खारा पानी पीने को मजबूर है। - सचिन कुमार, गोविंदपुरी निवासी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।