Delhi Zoo: अब केंद्र के अगले आदेश तक बंद रहेगा दिल्ली का चिड़ियाघर
Delhi Zoo अब प्रबंधन और सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेगा। चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद फिर चिड़ियाघर प्रबंधन ने बंद करने का फैसला लिया है। अब केंद्र सरकार के अगले आदेश तक चिड़ियाघर बंद रहेगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Zoo: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी का चिड़ियाघर अब अगले आदेश तक बंद रहेगा। हालांकि अब भी चिड़ियाघर दिल्ली में लाकडाउन के चलते बंद हैं, लेकिन अब प्रबंधन और सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेगा। चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद फिर चिड़ियाघर प्रबंधन ने बंद करने का फैसला लिया है।
अब केंद्र सरकार के अगले आदेश तक चिड़ियाघर बंद रहेगा। कोविड-19 के केस कम होने और सरकार के आदेश के बाद ही चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। वन्य जीवों की विशेष देखभाल की जा रही है। बतख समेत अन्य पक्षियों का विशेष खयाल भी रखा जा रहा है। खासतौर से बतखों को उनके तालाब में सुबह-शाम छोड़ा जाता है, जिसमें वे जमकर मस्ती करते भी दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी एक साल कोविड-19 के कारण राजधानी का चिड़ियाघर बंद रहा था।
हालांकि बीच में खोलने की कवायद तेज हुई तो बर्ड फ्लू का खतरा चिड़ियाघर पर मंडराने लगा, जिसके चलते बंद को कायम रखा गया। वहीं, एक अप्रैल से चिड़ियाघर आम पर्यटकों के लिए खोला गया था, लेकिन अब फिर कोविड-19 के केसों के बढ़ने के कारण चिड़ियाघर को बंद किया गया है। निदेशक रमेश कुमार पांडेय का कहना है कि अब अगले आदेश तक चिड़ियाघर बंद रहेगा। इस दौरान आनलाइन टिकट की बिक्री भी नहीं होगी। जिन लोगों ने एडवांस टिकट बुक किए थे, उनको भी उनके रुपये लौटाने का काम किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।