Murder in Delhi: यमुना विहार में दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवक की हत्या, बदला लेने लिए वारदात को अंजाम देने की आशंका
Delhi Crime News यमुना विहार में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब युवक अपने दोस्त के साथ स्कूटी से कहीं जाने वाला था। मृतक की पहचान कारण के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। यमुना विहार में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब युवक अपने दोस्त के साथ स्कूटी से कहीं जाने वाला था। मृतक की पहचान कारण के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दोस्त माधव गaयल की शिकायत पर भजनपुरा थाना ने हत्या की धारा में प्राथमिकी की है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
कारण परिवार के साथ भजनपुरा इलाके में रहते थे। परिवार में पिता पंकज, मां सुमन दो छोटी बहन स्नेहा और सिमरन है। दस दिन पहले ही करण ने यमुना विहार डी ब्लाक में काफी की दुकान शुरू की थी। शिकायतकर्ता माधव ने पुलिस को बताया कि वह और करण दुकान पर थे।
शाम करीब चार बजे वह दोनों दुकान से निकले और करण की स्कूटी से भजनपुरा में किसी काम से जाने लगे। जैसे ही करण ने स्कूटी स्टार्ट की। तभी एक स्कूटी पर दो बदमाश आए और उन्हें घेर लिया। करण कुछ समझ पाता एक बदमाश ने चाकू निकाला और उसपर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया। हाथ, सीने, पैर, पेट समेत कई जगह वार होने से करण बुरी तरह से घायल हो गया। खून से लथपथ करके दोनों बदमाश स्कूटी से फरार हो गए। पुलिस को जांच में पता चला है कि दो माह पहले करण का किसी से झगड़ा हुआ था, आशंका कि बदला लेने के लिए हत्या की गई है।
थाना पुलिस व स्पेशल स्टाफ को जांच में लगाया गया है। परिवार व आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। -डॉ. जाय टिर्की, जिला पुलिस उपायुक्त।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।