Delhi में फिर एक जिंदगी निगल गया MCD का स्विमिंग पूल, जवान बेटे की मौत से घर में पसरा मातम
दिल्ली के शालीमार बाग में एमसीडी के स्विमिंग पूल में तैरते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिजली बिल बकाया होने से कनेक्शन कटा था फिर भी गार्ड की मिलीभगत से प्रवेश दिया गया। मृतक की पहचान अंकित कुमार (25) के रूप में हुई जो आदर्श नगर में जूस की दुकान चलाते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली के शालीमार बाग में बीके-2 स्थित एमसीडी के स्विमिंग पूल में तैरते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बिजली के बिल का भुगतान न होने के कारण स्विमिंग पूल का कनेक्शन कटा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि गार्ड की मिलीभगत से स्विमिंग पूल में प्रवेश दिया गया।
मृतक के छोटे भाई और दोस्त उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
युवक की पहचान अंकित कुमार (25) के रूप में हुई। यह हादसा रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। मृतक अंकित परिवार के साथ सराय पीपल कलां में रहते थे। आदर्श नगर में जूस की दुकान चलाते थे।
पुलिस के अनुसार, शव को बीजेआरएम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने धारा 106(1) बीएनएस (पुरानी धारा 304ए आईपीसी) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।