Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की महिलाओं को कब और कैसे मिलेंगे 2100 रुपये? यहां पढ़ें रजिस्ट्रेशन से लेकर योजना की सभी शर्तें

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 02:48 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया। इसके तहत अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की। लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना का एलान किया गया था। जानिए इस योजना का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और पात्रता मानदंड क्या है?

    Hero Image
    दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने दिल्ली में सरकार बनने के बाद महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये दिए जाने का एलान किया। इसे मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना नाम दिया गया है। बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने महिलाओं को हर माह 1000 रुपये देने की बात कही थी, लेकिन अब इस राशि को बढ़ा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हर माह 2100 रुपये देने की घोषणा महंगाई को ध्यान में रखकर की गई है। केजरीवाल ने कहा कि कई महिलाओं ने महंगाई के कारण 1000 रुपए की राशि को बहुत कम बताया। उनका कहना था कि जिस तरह महंगाई बढ़ रही है, उस हिसाब से 1000 रुपये की राशि अपर्याप्त है। इसलिए सरकार ने इसे बढ़ाकर 2100 रुपए करने का निर्णय लिया है।

    शुक्रवार से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू होगा। इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे। इसके तहत महिलाओं को एक कार्ड दिया जाएगा, जिसे उन्हें संभालकर रखना होगा। जब चुनाव खत्म होंगे तो इन्ही कार्ड के जरिए उनके खाते में 2100 रुपये आने शुरू होंगे। 

    योजना के लिए होगी यह पात्रता

    1. वह महिला जो टैक्सपेयर्स नहीं हैं
    2. जो किसी सरकारी योजना के तहत पेंशन नहीं पा रहीं
    3. महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
    4. दिल्ली का मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होना जरूरी
    5. सरकारी कर्मचारी को योजना का लाभ नहीं मिलेगा
    6. वार्षिक आय तीन लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

    आवश्यक दस्तावेज

    • पहचान प्रमाण पत्र – वोटर आईडी, आधार कार्ड,
    • आवास प्रमाण पत्र,
    • आय प्रमाण पत्र
    • शपथ पत्र

    कहां करना होगा रजिस्ट्रेशन

    अगर आप उपर्युक्त पात्रता पर खड़ी उतरती हैं तो आप https://mukhyamantrimahilasamman.in/ अथवा https://delhi.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह लिंक शुक्रवार से ओपन होगा। 

    केजरीवाल जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैंः सिसोदिया

    महिला सम्मान योजना के लागू करने की घोषणा पर आप के वरिष्ठ नेताओं ने केजरीवाल के समर्थन में बयान दिए। आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी सराहना की है।

    सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी राजनीति आम आदमी की भलाई और सशक्तिकरण पर आधारित है। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि केजरीवाल ने दिया महिलाओं को अद्भुत तोहफा दिया है। आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक जादूगर हैं।

    यह भी पढ़ें-  Delhi chunav से पहले केजरीवाल का बड़ा दांव... अब महिला को 1000 नहीं, मिलेंगे 2100 रुपये; पर एक शर्त भी लगाई