Delhi: फाइव स्टार होटल में महिला ने 15 दिन ऐश के काटे, स्पा कराया... इस तरह लगा दिया साढ़े पांच लाख का चूना
दिल्ली पुलिस ने एक महिला को 15 दिनों तक एक फाइव स्टार होटल में रहने और फिर 5 लाख रुपये का बिल न चुकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ...और पढ़ें

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक महिला को 15 दिनों तक एक फाइव स्टार होटल में रहने और फिर 5 लाख रुपये का बिल न चुकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महिला का नाम झांसी रानी सैमुअल है, जिसने 30 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी के होटल पुलमैन में चेक इन किया था। वह 15 दिनों तक होटल के 1161 नंबर कमरे में रही थी। उसने एक ऐप के जरिए फेक यूपीआई पेमेंट किया था।
होटल के कर्मचारियों ने बताया कि महिला ने फर्जी बैंक ट्रांजेक्शन कर होटल में रुकी और सुविधाओं का लाभ उठाया। उसने होटल के साथ 5,58,8176 रुपये की धोखाधड़ी की।
होटल के खाते में नहीं पहुंचा पैसा
होटल के खाते में कोई भी भुगतान नहीं हुआ, जब होटल को पता चला कि वह फर्जी तरीके से पेमेंट कर रही है तो उससे पेमेंट के बारे में पूछताछ की की। तो महिला ने आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई ऐप से पेमेंट की बात कही।
होटल के स्पा से जानकारी मिली कि उसने ईशा दवे नाम की महिला की फर्जी पहचान के जरिए 2,11,708 रुपये का लाभ उठाया। उसने उसी तरीके से पेमेंट की, लेकिन कोई भी पैसा होटल के खाते में नहीं पहुंचा।
भागने की कोशिश की गाली-गलौज
जब उसके फर्जीवाड़े के बारे में पता चला तो उसने होटल की लॉबी से भागने की कोशिश की। जब महिला सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकना चाह तो आरोपी ने उनके हाथों को खरोंचते हुए हाथापाई शुरू कर दी और बाहन निकले की कोशिश करते हुए गालियां देने लगी।
इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई। आईजीआई हवाईअड्डा पुलिस ने होटल पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला कि प्रथम दृष्टया अपराध का मामला बनता है।
होटल की शिकायत के आधार पर 13 जनवरी को महिला के खिलाफ धोखाधड़ी तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में आरोपी महिला को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।