Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्वीटर पर ट्रेंड कर रही Dilli ki Sardi, यूजर्स बोले- "चारों तरफ कोहरा ही कोहरा"; आप भी देखें फनी मीम्स और जोक्स

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Mon, 30 Dec 2019 03:40 PM (IST)

    ठंड को दखते हुए कई फ्लाईट्स और ट्रेनें भी रद कर दी गई हैं। इस सबके बीच दिल्ली की सर्दी को लेकर कई मीम्स ट्वीटर पर वायरल हो रहे हैं।

    ट्वीटर पर ट्रेंड कर रही Dilli ki Sardi, यूजर्स बोले- "चारों तरफ कोहरा ही कोहरा"; आप भी देखें फनी मीम्स और जोक्स

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सोमवार को दिल्ली हाड़कंपा देने वाली ठंड के साथ घने कोहरे की गिरफ्त में नजर आया, जिसके चलते विजीबिलटी भी काफी कम थी। ऐसे में ऑफिस और अन्य कामों के लिए घर से निकले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन पर दिन ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है आज यहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड को दखते हुए कई फ्लाईट्स और ट्रेनें भी रद कर दी गई हैं। इस सबके बीच दिल्ली की सर्दी को लेकर कई मीम्स ट्वीटर पर वायरल हो रहे हैं। ट्विटर पर #DilliKiSardi, #delhifog, #DelhiWeather हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं। नीचें देखिए दिल्ली की ठंड के कुछ मजेदार जोक्स और मीम्स-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेच पूरा उत्तर भारत भीषणा ठंड से कांप रहा है। इस बार की ठंड 1901 की ठंड का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर है। इस साल की सर्दी ने 1997 के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार दिसंबर 1901 के बाद सबसे ठंडा महीना रहा है। वहीं विभाग का कहना है कि इससे पहले 1919, 1929, 1961 और 1997 में ही ऐसा हुआ है जब दिसंबर महीने का औसत तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है।

    दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को कोहरे के कारण 500 से ज्याजा फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं जबकि 21 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है और 5 फ्लाईट्स रद कर दी गई हैं। इसके अलावा उत्तर रेलवे की 30 ट्रेनें कम विजीबिलिटी के चलते देरी से चल रही हैं।

    ठंड का सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत में देखनो मिल रहा है यहां कई राज्यों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी है। दिल्ली में तापमान 2.6 डिग्री सेल्सिंयस पहुंच गया है।