Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather AQI Update: दिल्ली में 'जहरीली हवा' के बीच मनेगा नए साल का जश्न, तेज सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड

    Delhi Weather AQI Update दिल्ली-एनसीआर में बारिश से एयर इंडेक्स में सुधार की राहत ज्यादा देर तक नहीं रही। राजधानी के कई इलाकों में एयर इंडेक्स 200 के पार पहुंच चुका है जो वायु प्रदूषण की खराब श्रेणी में आता है। नए साल में हवा की गुणवत्ता और बिगड़ कर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती हैं। साथ ही तापमान में गिरावट हो सकती है।

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 30 Dec 2024 08:12 AM (IST)
    Hero Image
    कड़ाके की ठंड के बीच सिर और कान ढककर गुजरता युवक। फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण कम हुए प्रदूषण से राहत ज्यादा नहीं टिक पाई। एक दिन बाद ही रविवार को दिल्ली में एयर इंडेक्स बढ़कर 200 से अधिक पहुंच गया है, जो वायु प्रदूषण की खराब श्रेणी में आता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज किस इलाके में कितना है AQI

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, आज सोमवार को सुबह सात बजे दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 155, आनंद विहार में 256, अशोक विहार में 196, आया नगर में 117, चांदनी चौक में 111, द्वारका सेक्टर-8 में 223, जहांगीरपुरी में 237, नरेला में 128, आरकेपुरम में 246, रोहिणी में 186, विवेक विहार में 250 दर्ज किया गया। इसके अलावा गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 115, वसुंधरा में 85 और नोएडा सेक्टर-62 में 137 दर्ज किया गया।

    स्थान एक्यूआई श्रेणी
    आनंद विहार 256 खराब
    अलीपुर 155 मध्यम
    अशोक विहार 196 मध्यम
    चांदनी चौक 111 मध्यम
    जहांगीरपुरी 237 खराब
    आरकेपुरम 246 खराब
    विवेक विहार 250 खराब
    इंदिरापुरम 115 मध्यम
    वसुंधरा 85 संतोषजनक
    नोएडा सेक्टर-62 137 मध्यम

    300 के पार पहुंच सकता है एयर इंडेक्स

    सीपीसीबी के अनुसार, स्मॉग व कोहरा व हवा की गति कम होने से सोमवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ने से एयर इंडेक्स 300 के पार बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। साथ ही नव वर्ष की पूर्व संख्या व पहली जनवरी को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना है। इस वजह से नए वर्ष का जश्न बेहद खराब हवा की गुणवत्ता के बीच मनेगा।

    न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज

    दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह कई इलाकों में कोहरे की परत छाई रही। सुबह 5.30 बजे न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने सोमवार को घने से बहुत घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

    पिछले साल एक जनवरी को कैसा था हाल?

    एक जनवरी 2024 को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही थी। इससे पहले वर्ष 2023 में एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में रहा था। सीपीसीबी के अनुसार सोमवार को करीब दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है।

    इसके अलगे दिन 31 दिसंबर को हवा को गति थोड़ी और बढ़ सकती है और पहली जनवरी को 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सतही हवा चल सकती है। फिर भी स्मॉग व कोहरा अधिक होने की संभावना के कारण उस दिन एयर इंडेक्स 300 से अधिक रहने की संभावना है।

    सीपीसीबी के अनुसार इससे पहले, रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 225 रहा, जो खराब श्रेणी में रहा। एक दिन पहले शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 139 था। आनंद विहार में एयर इंडेक्स 305 व विवेक विहार में एयर इंडेक्स 306 रहा। इस वजह से इन दोनों जगहों पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही।

    दूसरी ओर स्विस कंपनी के एप आइक्यूएयर ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार शाम सात बजे तक दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 175 बताया, जो सीपीसीबी के मानक के अनुसार मध्यम श्रेणी में माना जाता है।

    एनसीआर के शहरों में ज्यादा ठीक रही हवा

    सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर के सभी प्रमुख शहरों में एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में रहा। इस वजह से दिल्ली की तुलना में एनसीआर के शहरों में हवा की गुणवत्ता ज्यादा ठीक रही। दिल्ली में इस माह अब तक सात दिन हवा की गुणवत्ता मध्यम, नौ दिन खराब, सात दिन बहुत खराब व छह दिन गंभीर श्रेणी में रही है।