Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल सरकार की नौ योजनाओं से दिल्ली होगी जाम मुक्त, पढ़िए किन जगहों पर आवागमन होगा आसान

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jan 2022 12:43 PM (IST)

    राजधानी को जाममुक्त करने और आवागमन को आसान बनाने के लिए दिल्ली सरकार नौ योजनाओं पर काम कर रही है। उम्मीद है कि इस साल में सभी योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा और दिल्ली के लोगों को जाम से पूरी तरह से राहत मिल जाएगी।

    Hero Image
    बेनितो हुआरेज से अंडरपास जाना भी आसान हो जाएगा।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। राजधानी को जाममुक्त करने और आवागमन को आसान बनाने के लिए दिल्ली सरकार नौ योजनाओं पर काम कर रही है। उम्मीद है कि इस साल में सभी योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा और दिल्ली के लोगों को जाम से पूरी तरह से राहत मिल जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस साल पांच फ्लाईओवर, तीन अंडरपास और प्रगति मैदान टनल प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही बेनितो हुआरेज से अंडरपास जाना भी आसान हो जाएगा। यहां लोगों को जाम की समस्या से पूरी तरह से राहत मिलने की उम्मीद है। इसी तरह महरौली अंडरपास बनने से भी लोगों को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा आश्रम अंडरपास और प्रगति मैदान टनल परियोजना का करीब 90 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। इस साल में सभी नौ प्रोजेक्ट पर काम पूरा हो जाएगा। सीमापुरी के स्थानीय निवासी आकाश सिंह ने बताया कि सड़क व अंडरपास पर काम बेहतर हो रहा है। इसके साथ ही उन जगहों पर भी काम होना चाहिए जहां पर सबसे ज्यादा जलभराव की समस्या रहती है। 

    वहीं, एनसीआरटीसी ने जंगपुरा रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) स्टेशन के पास के अंडरपास बनाने का काम पूरा कर लिया है। चार लेन वाला यह अंडरपास मथुरा रोड के नीचे से गुजर रहा है जिससे जंगपुरा आरआरटीएस स्टेशन तक भारी मोटर वाहनों सहित सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही संभव हो जाएगी। जंगपुरा में स्टेशन के साथ ही आरआरटीएस नेटवर्क के फेज-1 में बनने वाले तीनों कारिडोर के लिए ट्रेन की स्टैबलिंग और मेंटेनेंस यार्ड भी बन रहा है।

    आश्रम, महारानी बाग, निजामुद्दीन और जंगपुरा के हजारों लोगों को होगा फायदा

    एनसीआरटीसी द्वारा मथुरा रोड से जंगपुरा आरआरटीएस स्टेशन की ओर जाने के लिए चार लेन की एक कनेक्टिंग रोड बनाई जा रही है। इससे आश्रम, महारानी बाग, निजामुद्दीन और जंगपुरा निवासी बिना ट्रैफिक जाम में फंसे आराम से आरआरटीएस की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।