Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather Update: जनवरी का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, देर रात कई इलाकों में हुई बारिश से बदला मौसम

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 07:40 AM (IST)

    दिल्ली में बुधवार का दिन भी काफी गर्म रहा। जनवरी के दूसरे सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। देर रात हल्की वर्षा से मौसम में बदलाव आया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही AQI 260 दर्ज की गई है।

    Hero Image
    दिल्ली एयरपोर्ट के पास सड़क से गुजरते वाहन। फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बुधवार को भी दिनभर मौसम में गर्माहट का एहसास बना रहा। तेज धूप के बीच आलम यह रहा कि बुधवार जनवरी का दूसरा सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया।

    अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री से भी अधिक ऊपर रहा। हालांकि देर रात दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हल्की वर्षा होने से मौसम के मिजाज में फिर कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है।

    सूर्योदय की लालिमा और हल्के कोहरे के बीच एटीसी टावर।

    नोटम के कारण साढ़े दस बजे से विमानों की आवाजाही पर रोक का असर, टर्मिनल 3 पर बहुत कम लोग, सामान्य दिनों में इस समय बेहद भीड़ रहती है।

    25.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

    बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले रविवार को यह 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो छह सालों में जनवरी का सर्वाधिक तापमान था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे के बीच गुजरते वाहन। 

    आज कैसा रहेगा मौसम?

    न्यूनतम तापमान बुधवार को सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार सुबह ज्यादातर जगह स्मॉग एवं हल्के से मध्यम श्रेणी का कोहरा रह सकता है। सुबह के समय कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की भी संभावना है।

    खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा

    दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को भी खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। सीपीसीबी के मुताबिक राजधानी का एक्यूआई 260 दर्ज हुआ। एक दिन पूर्व मंगलवार को यह 289 रहा था। यानी 24 घंटे के दौरान इसमें 29 अंकों की गिरावट आई है। एनसीआर के शहरों में भी कहीं मध्यम और कहीं खराब श्रेणी में एक्यूआई दर्ज किया गया।

    आइजीआई एयरपोर्ट पर छाया कोहरा।

    ये भी पढ़ें-

    Weather Alert: यूपी में हो रही झमाझम बारिश, दिल्ली में भी बदला मौसम; पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

    गाजियाबाद में प्रदूषण से राहत बरकरार

    गाजियाबाद के सभी क्षेत्रों के लोगों को प्रदूषण से राहत बरकरार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार वसुंधरा, संजय नगर, इंदिरापुरम व लोनी की हवा मध्यम श्रेणी में है। बुधवार को जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक 120 मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी इसका कारण हवा चलने व मौसम में नमी की मात्रा कम होने को मान रहे हैं।

    जिले का एक्यूआई मंगलवार को 150 दर्ज किया गया था। बुधवार को इसमें 30 अंक की और गिरावट आई है। इससे लोगों को प्रदूषण से राहत बरकरार है। बीते कई दिन से लोगों को प्रदूषण से राहत है। हालांकि हवा कब खराब हो जाएगा इसका कुछ नहीं पता।

    अक्टूबर शुरू होने के बाद से ही प्रदूषण के स्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। हवा की गति बढ़ने व मौसम साफ होने पर एक्यूआई कम हो जाता है। कोहरा व धुंध छाए रहने पर बढ़ जाता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विकास मिश्र का कहना है कि बीते कई दिन से वायु प्रदूषण में सुधार है। अपने स्तर से भी जरूरी कार्रवाई कर रहा है। प्रदूषण घटने व बढ़ने में मौसम का अहम रोल होता है। नमी कम होने पर धूल के कण उड़ जाते हैं।