Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: अब राहत खत्म, आज से राजधानी में बरसेगी आग; पढ़ें- IMD का ताजा अपडेट

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:23 AM (IST)

    दिल्ली में सोमवार से गर्मी बढ़ने की संभावना है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। हालांकि लू चलने की आशंका नहीं है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है जिसका एक्यूआई 129 दर्ज किया गया। पूर्वानुमान है कि वायु गुणवत्ता की यही स्थिति बनी रहेगी।

    Hero Image
    दिल्ली में आज से गर्मी बढ़ेगी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से फिर गर्मी बढ़ने की संभावना है। तापमान 40 डिग्री पार जाएगा। हालांकि, लू अभी नहीं चलेगी। उधर, दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी मध्यम श्रेणी में बनी हुई है।

    सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दिन में आसमान साफ रहेगा। तेज धूप भी खिली रहेगी लेकिन 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 129 रिकॉर्ड किया गया। इसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों में भी हवा मध्यम से खराब श्रेणी में चल रही है। पूर्वानुमान है कि हाल फिलहाल एक्यूआई की यही श्रेणी बनी रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner