Delhi Weather Update: छिटपुट वर्षा ने बढ़ाया दिल्ली का तापमान, उमस से बेहाल हुई राजधानी; अब कब आ रही बारिश?
Delhi Weather Update मानसून की विदाई की बेला में मौसम में आंशिक बदलाव नजर आने लगा है। अगस्त के बाद सितंबर में भी कम वर्षा होने से दिन के समय उमस बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो सर्दी की शुरुआत अगले महीने से ही हो पाएगी। मंगलवार को भी दिन भर धूप खिली रही। हवा में नमी का स्तर 92 से लेकर 50 प्रतिशत रहा।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। मानसून की विदाई की बेला में मौसम में आंशिक बदलाव नजर आने लगा है। अगस्त के बाद सितंबर में भी कम वर्षा होने से दिन के समय उमस बनी हुई है, लेकिन सुबह शाम थोड़ी राहत है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक सप्ताह तक ऐसा ही शुष्क मौसम बना रहेगा।
आमतौर पर सितंबर महीने के दूसरे पखवाड़े से ही मौसम बदलने लगता है। लेकिन, इस बार अगस्त और सितंबर के सामान्य से कम हुई बरसात के चलते लोगों को अभी भी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम रहेगा साफ, सुबह के समय...
मौसम विज्ञानियों की मानें तो सर्दी की शुरुआत अगले महीने से ही हो पाएगी। मंगलवार को भी दिन भर धूप खिली रही। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 35.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 92 से लेकर 50 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय धुंध हो सकती है।
अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि नमी कुछ कम हो रही है। इसीलिए सुबह- शाम उमस से थोड़ी राहत मिलने लगी है। लेकिन अभी मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा। कारण, अगले सप्ताह भर मौसम शुष्क ही रहेगा। ऐसे में तापमान घटने में भी समय लगेगा। संभव है कि सर्दी की आहट अक्टूबर के पहले पखवाड़े में भी अधिक एहसास न कराए।
यह भी पढ़ें- Delhi Weather: आज दिनभर छाए रहेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट; यहां जानें राजधानी में कब दस्तक देगी सर्दी
वहीं, मौसमी परिस्थितियों के चलते दिल्ली की हवा साफ ही बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 152 रहा। इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा। -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।