Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना
Delhi Weather Update हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिन में तापमान 40 डिग्री पार हो जाएगा। दिन भर खिली रही तेज धूप और नमी के चलते सोमवार को अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात बारिश शुरू हो गई है। बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिन में तापमान 40 डिग्री पार हो जाएगा।
फिलहाल बारिश से साइबर सिटी की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। सोमवार देर रात हुई तेज वर्षा के बाद सेक्टर 43 को जाने वाली मुख्य सड़क झील में तब्दील हो गई।
केवल दुश्वारियां ही नहीं लाती हैं बारिश की बूंदे
सोमवार की देर रात हुई तेज वर्षा के दौरान साइबर सिटी पर निखार आ गया। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे और इमारतें चमचमाने लगीं।
बता दें कि दिन भर खिली रही तेज धूप और नमी के चलते सोमवार को अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। रविवार के अधिकतम तापमान से इसकी तुलना करें तो चौबीस घंटे के भीतर ही अधिकतम तापमान में 4.1 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है।
यहां भी बारिश
IMD के मुताबिक, अगले दो घंटे के दौरान खुर्जा, गभाना, जट्टारी, खैर, आगरा, जजाऊ (उ.प्र.) भिवाड़ी, धौलपुर (राजस्थान) दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों (इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) खरखौदा, सोहाना, पलवल, नूंह (हरियाणा) नजीबाबाद, बिजनौर, खेकड़ा के आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता के साथ बारिश होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।