Delhi Weather: दिल्ली-NCR में 57 किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी, कई जगह टूटे पेड़; सड़कों पर लंबा जाम
दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। कई क्षेत्रों में आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की सूचना मिली है जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को झुलसाने वाली गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। कई इलाकों में आंधी के बाद झमाझम बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कई इलाकों में पेड़ गिरने की खबर सामने आई है।
गुरुग्राम के सेक्टर 84 स्थित अंतरिक्ष हाइट्स सोसायटी के बाहर आंधी में टूटा पेड़ गाड़ियों पर गिरा। इससे कई गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, इससे यातायात भी प्रभावित हुआ। दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली।
गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
इससे पहले, आईएमडी ने दिल्ली और एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। गुरुवार को पूरे दिन झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने पहले ही 29-30 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। शाम को कई इलाकों में तेज आंधी के बाद भारी बारिश देखने को मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।