Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Rains: NCR में भारी बारिश के चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भरा पानी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:24 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुग्राम समेत कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है जिससे यातायात प्रभावित है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी पानी भरने से वाहनों की गति धीमी हो गई है और जाम लगने की आशंका है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थम नहीं रहा है। सोमवार को गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है।

    मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    बता दें कि सोमवार दोपहर से जारी भारी बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। कई जगहों पर जलभराव हो गया है, जिससे आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खांडसा के पास सर्विस लेन पर पानी भर गया है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि मुख्य हाईवे पर भी जलभराव शुरू हो गया है। वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं और कहीं-कहीं तो काफी देर तक रुके हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की मुख्य सड़कों का भी बुरा हाल है। शीतला माता रोड, सुभाष चौक, सेक्टर-9, 9ए और सेक्टर-10ए समेत पुराने और नए गुरुग्राम की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। कई इलाकों में घरों और दुकानों के सामने जलभराव से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।

    दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फिलहाल वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। अगर शाम तक इसी तरह बारिश जारी रही तो हाईवे पर भारी जाम लगने की आशंका है।

    वहीं, आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश जारी रहेगी।

    comedy show banner