दिल्ली-NCR में हल्की बूंदाबांदी शुरू, जानिए कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर
दिल्ली में बादलों और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने शनिवार को गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। अगले कुछ दिनों तक बारिश का क्रम जारी रहने की उम्मीद है। लगातार मानसूनी बारिश के चलते वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और यह संतोषजनक श्रेणी में है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी में शुक्रवार को दिन भर बादलों की लुकाछिपी के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बादलों और हल्की बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग ने शनिवार को गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। बारिश का यह क्रम अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।
लगातार जारी मानसूनी बारिश के कारण वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) में भी सुधार हुआ है। यह लगातार संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 अगस्त को अधिकतम आर्द्रता 92 और न्यूनतम 65 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।