Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में हल्की बूंदाबांदी शुरू, जानिए कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:05 PM (IST)

    दिल्ली में बादलों और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने शनिवार को गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। अगले कुछ दिनों तक बारिश का क्रम जारी रहने की उम्मीद है। लगातार मानसूनी बारिश के चलते वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और यह संतोषजनक श्रेणी में है।

    Hero Image
    दिल्ली में बादलों और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है। जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी में शुक्रवार को दिन भर बादलों की लुकाछिपी के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बादलों और हल्की बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।

    मौसम विभाग ने शनिवार को गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। बारिश का यह क्रम अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।

    लगातार जारी मानसूनी बारिश के कारण वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) में भी सुधार हुआ है। यह लगातार संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 अगस्त को अधिकतम आर्द्रता 92 और न्यूनतम 65 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें