Delhi Weather: मौसम की मेहरबानी से साफ हुई दिल्ली की हवा, आज हल्की बारिश के आसार
दिल्ली में मौसम बदलने के साथ सोमवार को हल्की बारिश का अनुमान है। दिनभर बादल छाए रहेंगे गरज और बिजली की भी संभावना है। अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा। मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता संतोषजनक बनी हुई है। एनसीआर में भी एक्यूआई संतोषजनक या मध्यम श्रेणी में है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। दिनभर बादल छाए रहने, गर्जन वाले बादल बनने एवं बिजली चमकने के भी आसार हैं। अधिकतम तापमान अभी सामान्य से नीचे या उसके आसपास ही रहेगा। दिन में धूप भी खिली रहेगी।
इस पूरे सप्ताह बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने का ही पूर्वानुमान है। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
संतोषजनक श्रेणी में दिल्ली का एक्यूआई
वहीं, मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार अच्छी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली का एक्यूआई 77 दर्ज किया गया।
इसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों का एक्यूआई भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। हाल फिलहाल इसमें वृद्धि होने की संभावना भी नहीं लग रही।
आइएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। लेकिन तेज धूप विभाग के सभी पूर्वानुमानों को झूठा साबित कर रही है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तेज वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन बादल बौछारों तक ही सीमित रहकर लौट रहे हैं। टुकड़ों में हो रही वर्षा गर्मी कम करने में सक्षम नहीं है। दिन का तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री बने रहने के आसार हैं। उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
नोएडा में भी मानसून की वर्षा होने के बाद से ही प्रदषण का स्तर न बढ़ने से लोगों को राहत है। वर्षा और हवा ने प्रदूषण धो दिया है। पिछले दो महीने से प्रूदषण का स्तर अच्छे से सामान्य श्रेणी में बना हुआ है। रविवार को शहर का एक्यूआइ 98 और ग्रेटर नोएडा का 97 दर्ज किया गया। जोकि अच्छे श्रेणी में रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।