Delhi Weather Update: उमस से दिल्लीवासियों का हाल बेहाल, तीन दिन हल्की वर्षा के आसार
शनिवार को हुई वर्षा के बाद रविवार को फिर से न केवल तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई बल्कि उमस से भी हाल बेहाल रहा। दिन भर खिली रही तेज धूप से भी लोगों को चुभन भरी गर्मी महसूस हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है लेकिन इससे उमस कम नहीं होगी।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। शनिवार को हुई वर्षा के बाद रविवार को फिर से न केवल तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, बल्कि उमस से भी हाल बेहाल रहा। दिनभर खिली रही तेज धूप से भी लोगों को चुभन भरी गर्मी महसूस हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है, लेकिन इससे उमस कम नहीं होगी।
शनिवार की वर्षा से तापमान में आई थी कमी
शनिवार को हुई वर्षा से दिल्ली के तापमान में तीन डिग्री तक की कमी आई थी, लेकिन रविवार को तीन डिग्री की वापस वृद्धि हो गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री था, वहीं रविवार को सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 36.8 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। शनिवार को न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा था, तो रविवार को यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 28.2 डिग्री दर्ज किया गया।
तेज वर्षा के नहीं है आसार
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सप्ताह भर दिल्ली में तापमान 35 से 37 डिग्री के आसपास बना रहेगा। अगले तीन दिन हल्की बरसात की संभावना है, लेकिन तेज वर्षा के आसार नहीं लग रहे। 22 से 24 अगस्त के बीच दिल्ली में तेज हवा चलेगी, जिससे गर्मी का एहसास कुछ कम होगा। वहीं, 25 एवं 26 अगस्त को एक बार फिर तापमान में वृद्धि होने की आशंका है।
रिपोर्ट इनपुट- संजीव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।