Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Weather: दिल्लीवालों का वीकेंड हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत; कई इलाकों में झमाझम बारिश

    By Digital Desk Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 09:54 AM (IST)

    दिल्ली में मौसम ने करवट ली है। रात भर की उमस के बाद रविवार सुबह राजधानी में जोरदार बारिश हुई जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। सोमवार को भी बारिश की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है।

    Hero Image
    देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया है। फाइल फोटो

    डिजटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया है। रातभर शहर में भारी उमस के बाद रविवार सुबह जोरदार बारिश हो रही है। दिल्ली के फिरोजशाह रोड समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शनिवार को दिन में तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी रही। इसके बाद शाम को दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है।

    इसलिए मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

    इस महीने अब तक सामान्य से 82 फीसदी कम बारिश

    इस महीने के शुरुआती पांच दिनों में मानसून कमजोर रहा है। इस वजह से इस महीने अब तक पांच दिनों में दिल्ली में सामान्य से 82 फीसदी कम बारिश हुई है। इस महीने अब तक दिल्ली में 4.1 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य (23.3 मिमी) से 19.2 मिमी कम है।