Delhi Weather: दिल्लीवालों का वीकेंड हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत; कई इलाकों में झमाझम बारिश
दिल्ली में मौसम ने करवट ली है। रात भर की उमस के बाद रविवार सुबह राजधानी में जोरदार बारिश हुई जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। सोमवार को भी बारिश की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है।

डिजटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया है। रातभर शहर में भारी उमस के बाद रविवार सुबह जोरदार बारिश हो रही है। दिल्ली के फिरोजशाह रोड समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई है।
बता दें कि शनिवार को दिन में तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी रही। इसके बाद शाम को दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है।
#WATCH | Heavy rain lashes parts of the National Capital. Visuals from Ferozeshah Road. pic.twitter.com/sQvvUVw0zS
— ANI (@ANI) July 6, 2025
इसलिए मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
इस महीने अब तक सामान्य से 82 फीसदी कम बारिश
इस महीने के शुरुआती पांच दिनों में मानसून कमजोर रहा है। इस वजह से इस महीने अब तक पांच दिनों में दिल्ली में सामान्य से 82 फीसदी कम बारिश हुई है। इस महीने अब तक दिल्ली में 4.1 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य (23.3 मिमी) से 19.2 मिमी कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।