Delhi Weather: दिल्ली में सितंबर में इस दिन तक होती रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली में अगस्त में भारी बारिश के बाद सितंबर की शुरुआत भी बारिश से होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता सूचकांक 79 रहा जो संतोषजनक है। हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अगस्त में रिकॉर्ड बारिश के बाद सितंबर महीने की शुरुआत भी दिल्ली में भारी बारिश के साथ हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। येलो अलर्ट के बीच अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 23 डिग्री रह सकता है। सितंबर के पहले हफ्ते में भी कमोबेश हर दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी।
इस बीच, रविवार को बादलों की लुकाछिपी चलती रही, बीच-बीच में धूप भी निकली, लेकिन देर शाम तक बारिश का इंतजार जारी रहा।
अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम 32.1 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 89 से 74 फीसदी तक रहा। लोधी रोड पर भी बूंदाबांदी हुई।
उधर, मौसम की मेहरबानी से राजधानी की हवा लगातार साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 79 दर्ज किया गया।
हवा का यह स्तर "संतोषजनक" श्रेणी में माना जाता है। फ़िलहाल, वायु सूचकांक के संतोषजनक या मध्यम श्रेणी में ही रहने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।