Delhi weather update: तेज हवा के साथ गिरा दिल्ली-NCR का तापमान, गर्मी के एहसास के बाद बढ़ी ठंड
Delhi weather update बीते दिनों से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बढ़ोतरी के बाद अब एक बार फिर से लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ो पर हो रही बारिश से मैदान इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi weather update: इन दिनों तेज हवाएं लोगों को गुलाबी सर्दी का एहसास करा रही हैं। बीते दिनों को दिल्ली-एनसीआर के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद मैदानी इलाके में सर्दी बढ़ने की संभावनाएं हैं।
पहाड़ों पर बारिश के बाद बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाके में तापमान गिर सकता है, जिससे एक बार फिर से लोगों को सर्दी का एहसास होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को आकाश साफ रहेगा और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना। सोमवार को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा।
आइएमडी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावनाएं हैं। साथ ही विभाग के अधिकारी ने कहा कि रविवार को दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन 25 से 35 किमी की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी।
खराब हुई दिल्ली की हवा
दिल्ली-एनसीआर में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवा के साथ धूल उड़ने के कारण शनिवार को वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। इससे एक बार फिर हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी से खराब श्रेणी में पहुंच गई। सफर इंडिया के अनुसार अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में निचले स्तर पर या ‘मध्यम’ श्रेणी में बरकरार रहेगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 275, फरीदाबाद का 235, गाजियाबाद का 196, ग्रेटर नोएडा का 232, गुरुग्राम का 262 व नोएडा का 235 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स ‘मध्यम’ श्रेणी में 187 था। सीपीसीबी के अनुसार उत्तर पश्चिम से चलने वाली हवा के साथ दिल्ली में धूल पहुंच रही है। प्रदूषण में पीएम-10 की भूमिका अधिक रही। वातावरण में पीएम-10 का स्तर 211 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा जो सामान्य से दोगुना से अधिक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।