Delhi Weather Update: दिल्ली की हवा हुई साफ, ग्रेप-एक के प्रतिबंध भी हटे; अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसमी उतार चढ़ाव के बीच अभी सुबह शाम ठंड और दिन में धूप खिलने पर गर्मी का एहसास बरकरार है। हालांकि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर भी देखने को मिल रहा है। उधर दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल साफ ही चल रही है। ग्रेप की सभी पाबंदी भी हट गई हैं। मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान फिर से वृद्धि 15.6 डिग्री दर्ज किया गया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण से भी राहत है। हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन दिन भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी। इसके बाद एयर इंडेक्स में और सुधार हो सकता है। आगे आगे हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में भी पहुंच सकती है।
कब लागू हुआ था ग्रेप-एक?
इसी के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप)-एक के प्रविधानों को भी हटा दिया है। पिछले वर्ष 15 अक्टूबर को ग्रेप-एक के प्रविधान लागू किए गए थे। 24 फरवरी को ग्रेप-दो के प्रतिबंधों को हटाया गया था। इसके बाद दिल्ली एनसीआर में ग्रेप-एक के प्रविधान लागू थे।
आयोग की सब कमेटी की सोमवार को बैठक हुई। इसमें दिल्ली में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी हुई है। अब ग्रेप-एक के प्रविधानों को भी हटाने का फैसला किया गया।
मध्यम श्रेणी में है दिल्ली की हवा
इस तरह अब दिल्ली और एनसीआर से ग्रेप के सभी प्रतिबंध पूरी तरह से हट गए हैं। साथ ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा है कि हवा की गुणवत्ता खराब न होने पाए, इसके लिए एनसीआर की संबंधित सभी एजेंसियां प्रयास जारी रखें। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 156 दर्ज किया जो मध्यम श्रेणी में है।
गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 196, गुरुग्राम का 150, ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स 134 व नोएडा का 185 रहा, जो मध्यम श्रेणी में है। वहीं, फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 87 यानी संतोषजनक श्रेणी में रहा।
सुबह का तापमान रहा सामान्य से नीचे
उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्लीवासियों ने सर्दी और गर्मी दोनों का ही एहसास किया। सुबह जहां ठीक-ठाक ठंडक रही, वहीं दिन में तेज धूप निकलने पर गर्मी का एहसास हुआ। वैसे तापमान में उतार-चढ़ाव अभी आगे जारी रहेगा। सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कई दिनों बाद यह 10 डिग्री से नीचे गया है। इसकी वजह पहाड़ों पर हुई बर्फबारी बताया जा रहा है। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक 31.1 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 92 से 29 प्रतिशत दर्ज किया गया। आसमान साफ रहा। दिन में तेज धूप भी खिली।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी आसमान साफ रहेगा। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 14 डिग्री रहने की संभावना है। बुधवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिनों तक अधिकतम तापमान थोड़ा कमी आएगी, उसके बाद इसमें बढ़ोतरी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।